CBSE 12th Result 2019: दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12th क्लास की परीक्षा 96.4% से उत्तीर्ण की. इस बात की जानकारी सीएम की वाइफ सुनीता ने अपने ट्विटर हैंडल के द्वारा दी.
आज दिनांक 2 मई को सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट शेड्यूल था, सुबह परिणाम जारी होते ही सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का सिलसिला चल रहा. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई व आगे के लिए शुभकामनायें दी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की वाइफ सुनीता केजरीवाल ने भी ट्वीट कर बेटे पुलकित के रिजल्ट से अवगत कराया, वह कहती हैं भगवान की कृपा और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से आज उनके बेटे ने 96.4% से 12वीं पास कर ली है.
आपको बता दें पुलकित केजरीवाल (Pulkit Kejriwal) की तरह बड़ी बहन हर्षिता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) भी मेधावी हैं, 2014 की बोर्ड परीक्षाओं में वह 96 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर्स में से थी, प्रवेश परीक्षा (IIT JEE) में भी 3322 आल इंडिया रैंक हासिल की थी.
बात करते हैं CBSE 12th रिजल्ट की हाइलाइट्स की, कुल 83.4 प्रतिशत छात्र पास हुए, छात्राओं ने न सिर्फ टॉप किया बल्कि पासिंग रेश्यो को ज्यादा बरकरार रखा. जी हां इस बार सिर्फ 79.4 प्रतिशत छात्र व 88.70 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई.
सुनीता केजरीवाल के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने भी बेटे जोहर ईरानी (Zohr Irani) के पास होने की खुशी सोशल मीडिया में शेयर की.
दिल्ली सीएम की वाइफ सुनीता का ट्वीट:
With God’s grace and well-wishers’ blessings son has secured 96.4 percentile in CBSE Class XII. In high gratitude 🙏🏼
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) May 2, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के सीजन से हटकर आज नेताओं ने अपने बच्चों का हौंसला बढाया, पीएम मोदी ने दी सभी को बधाई:
Ok saying it out loud— proud of my son Zohr..not only did he come back with a bronze medal from the World Kempo Championship also scored well in 12 th boards. Best of 4– 91% .. special yahoo for 94% in economics.. Maaf karna ,today I’m just a gloating Mom🙏
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 2, 2019
Congratulations to all my young friends who have successfully passed the CBSE Class XII examinations. My best wishes to them for their endeavours. Kudos also to their parents and teachers for the valuable support.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 2, 2019