AILET 2019 Answer Key आज दिनांक 8 मई 2019 को घोषित कर दी गयी है. Answer key ऑनलाइन माध्यम से pdf फॉर्मेट में घोषित की गयी है. AILET 2019 परीक्षा भारत के विभिन्न शेहरो में 5 मई 2019 को आयोजित किये गए थें.
इस परीक्षा के माध्यम से छात्र 5 year B.A LLB (Hons.), 1 year LL.M और Ph.D. पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं. यह परीक्षा National Law University (NLU), दिल्ली के द्वारा आयोजित की गयी थी.
वह सभी छात्र जिन्होंने AILET 2019 परीक्षा दी थी, वे सभी छात्र answer key डाउनलोड करने में सफल रहेंगे. Answer key केवल कुछ ही दिनों के लिए उपलब्ध की गयी है. उत्तर कुंजी के माध्यम से छात्र अपने अंको का अंदाजा रिजल्ट घोषित होने से पहले ही लगा सकेंगे.
Answer key में उन सभी प्रशन के उत्तर दिए गये होंगे जो परीक्षा के दौरान पूछे गए थें.
अधिकारी पहले provisional answer key घोषित करेंगे. अगर किसी छात्र को उत्तर कुंजी में कोई शिकायत हो, तो वे अपने सुझाव या Complain विश्वविद्यालय के ईमेल पर भेज सकते है.
Objection करते समय छात्रों को पाठ्यक्रम और क्रमांक संख्या को भी उल्लेख (mention) करना होगा. छात्र answer key में आपत्ति (Objection) केवल 11 अप्रैल 2019 तक ही कर सकते हैं.
छात्र AILET 2019 answer key इस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं:
- AILET 2019 Answer Key के लिए, NLU Delhi की Official website (www.nludelhi.ac.in) पर जायें.
- दिए गए ‘answer key’ लिंक पर क्लिक करें.
- अब होम पेज पर, विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए answer key का लिंक दिया जायेगा.
- अपने पाठ्यक्रम के लिंक पर क्लिक करें.
- Answer key pdf फॉर्मेट में खुल जाएगी.
- अब answer key को डाउनलोड करलें.
- Provisional answer key का अन्य प्रक्रियों के लिए प्रिंटआउट निकालें
AILET 2019 final answer key के बाद परीक्षाफल की घोषणा भी कर दी जाएगी. परीक्षाफल ऑनलाइन माध्यम से B.A LLB (Hons.) के लिए 24 मई 2019 को, LL.M के लिए 2 जुलाई 2019 को और Ph.D. के लिए 16 जुलाई 2019 को उपलब्ध करा दिया जायेगा.
परीक्षाफल डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा.