JEE Main 2020 Examination: एनटीए द्वारा यह प्रवेश परीक्षा जनवरी व अप्रैल 2020 में आयोजित कराई जाएगी, इस प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी को स्नातक कोर्सेज जैसे B.Tech/ B.E., B.Arch में एडमिशन मिलेगा.
जेईई मेन 2020 जनवरी सेशन के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुके हैं, ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म व इस प्रवेश परीक्षा से रिलेटेड सारी जानकारी यहां दी गयी है.
जेईई मेन 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां
JEE Main 2020 के दोनों सेशन जनवरी और अप्रैल की महत्वपूर्ण तिथियां घोषित हो चुकी हैं, जिन उम्मीद्वारों को जनवरी सेशन के लिए अप्लाई करना है, वह जल्द से जल्द फॉर्म भरें, अंतिम तिथियों में ट्रैफिक आदि की वजह से कई एरर आती हैं.
जेईई मेन 2020 जनवरी सेशन
ऑनलाइन आवेदन की शुरुवात– 3 सितम्बर 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि– 30 सितम्बर 2019
JEE Main 2020 प्रवेश पत्र रिलीज डेट – 6 दिसंबर 2019
JEE Main 2020 प्रवेश परीक्षा तिथि- 6 से 11 जनवरी 2020
JEE Main 2020 परिणाम– 31 जनवरी 2020
जेईई मेन 2020 अप्रैल सेशन
ऑनलाइन आवेदन की शुरुवात– 7 फरवरी 2020
आवेदन की अंतिम तिथि– 7 मार्च 2020
JEE Main 2020 प्रवेश पत्र रिलीज डेट– 16 मार्च 2020
प्रवेश परीक्षा तिथि– 3-9 अप्रैल 2020
जेईई मेन 2020 अप्रैल सेशन – 30 अप्रैल 2020
JEE Main 2020 ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया
1- उम्मीदवार, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (jeemain.nic.in) पर विजिट करें
2- वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें
3- ‘Apply Online’ पर क्लिक करें
4- खुद को वेबसाइट पर पंजीकृत करें
5- एजुकेशन, एग्जाम सेंटर, निजी फील्ड्स भरें, फोटोग्राफ व सिग्नेचर अपलोड करें
6- डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट करें
7- फाइनल सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.
जितना हो सके फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें, त्रुटि होने पर करेक्शन पीरियड के लिए अपडेट चेक करते रहें अन्यथा आवेदन निरस्त हो सकता है, जनवरी माह में असफल उम्मीदवार अप्रैल सेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
