War: ऋतिक vs टाइगर की वजह से यश राज फिल्म्स (YRF) का यह प्रोजेक्ट लम्बे समय से खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दो फिटेस्ट एक्शन और डांस में माहिर एक्टर्स की जोड़ी को देखने के लिए फैन्स कितने पागल हैं, सोशल मीडिया पर टीजर पर प्रतिक्रियाएं देखकर पता चल जाएगा.
बड़े लेवल पर बन रहे इस स्टाइलिश व एक्शन फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, वाणी कपूर की एक झलक ही टीजर को सेंसेनल बनाने के लिए काफी है. जबकि ऋतिक और टाइगर के लुक्स, फाइट व अपीयरेंस को देखकर 2 अक्टूबर 2019 का इंतजार करना मुश्किल है.
ऋतिक रोशन हिंदी सिनेमा के सबसे टैलेंटेड व वर्सटाइल एक्टर्स में क्यों गिने जाते हैं, इस बात का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं. हाल ही में उनकी एक फिल्म रिलीज हुई है जिसमें वह पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार का रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं.
सुपर 30 में अपनी एक्टिंग से करोड़ों आंखों में आंसू ला चुके ऋतिक अब एक स्टाइलिश फाइटर व राइडर के लुक में आपको बता देंगे कि वह क्यों मेगास्टार्स की लिस्ट में गिने जाते हैं.
वॉर (War) टाइटल आज ही टीजर के साथ अनाउंस किया गया है, साथ ही टाइगर और ऋतिक से सजा फर्स्ट लुक पोस्टर (War First Look Poster) भी आज ही रिलीज किया गया है.
देखी वॉर का दमदार टीजर विडियो:
.@iHrithik, your moves may be a little rusty, let me show you how it’s done!https://t.co/tGimxHSCwg#WarTeaser #HrithikvsTiger @yrf @vaaniofficial #SiddharthAnand
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) July 15, 2019
फिल्म को रिलीज होने में अभी ढाई महीने हैं लेकिन टीजर देखने के बाद हर कोई फैन यह तमन्ना कर रहा है कि यह वक्त जल्दी गुजरे. फिल्म, नेशनल हॉलिडे या कहें गांधी जयंती के दिन रिलीज हो रही है, ऐसे में फिल्म के पास 5 दिन का लम्बा वीकेंड है कमाई का ताबड़तोड़ मौका.
#War will have a 5-day *extended* opening weekend, since the film releases on 2 Oct 2019… This one promises to be a massive opener at the BO… Here's the first look poster. #HrithikvsTiger pic.twitter.com/5s218kJ3mk
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 15, 2019