Varun Dhawan Wedding: बॉलीवुड सितारों की शादी चाहने वालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होती है, पसंदीदा जोड़ी को शादी के जोड़े में देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चित जोड़ा है वरुण-नताशा का जो बहुत जल्द हमेशा के लिए एक होने वाला है.
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने एक बार इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो और नताशा दलाल (Natasha Dalal) एक दूजे को बचपन से जानते हैं, स्कूल के दिनों में भी दोनों के बीच बात होती थी लेकिन प्यार तक कहानी नहीं पहुंची थी. उन्होंने खुलासा किया कि कई बार नताशा को प्रपोज किया लेकिन वह रिजेक्ट कर देती थी, इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उन्होंने प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया था और दोनों के बीच रिश्ता शादी तक पहुंच गया.
कोरोना की वजह से पिछले साल टली शादी
साल 2020 के अंत में दोनों की शादी की उम्मीदें की जा रही थी लेकिन कोरोना ने इस शाही शादी में ग्रहण लगा दिए थे, हां इतना तो तय हो चुका है कि लॉकडाउन में दोनों की सगाई हो चुकी है, और नाताशा अपने दूल्हे राजा के लिए पहला करवा चौथ भी रख चुकी हैं, करवा चौथ की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी.
वरुण धवन और नताशा दलाल की तरफ से किसी तरह की अधिकारिक सूचना साझा नहीं की गई लेकिन अब अलीबाग से सीधा रिपोर्ट्स की मानें तो 24 जनवरी को बचपन का यह प्यार ताउम्र के लिए एक खूबसूरत बंधन में बंध जाएगा. सक्सेसफुल यंग सुपरस्टार वरुण धवन की शादी का यह फंक्शन 5 दिनों तक चलने वाला है.
वीना नागदा लगाएगी दोनों को मेहंदी
बॉलीवुड की मेहंदी क्वीन कही जाने वाली वीना नागदा (Veena Nagda) अलीबाग पहुंच चुकी हैं, वह आज वरुण धवन, नताशा व रिश्तेदारों की मेहंदी लगाने वाली हैं.
सूत्रों की मानें तो सलमान खान, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, कियारा आडवाणी से लेकर जान्हवी-खुशी, शशांक खेतान आदि की शामिल होने की खबर है.
हाल ही में कोरोना को मात देकर वरुण धवन ने शादी का फैसला किया है, शादी में इसकी वजह से खासा एहतियात बरते जा रहे हैं, 50 मेहमानों के बीच यह शादी होने जा रही है, सभी गेस्ट का कोरोना टेस्ट भी होगा. वहीं फिल्मों की बात करें तो वरुण की हाल ही में कुली नंबर 1 रिलीज हुई है और जग जग की शूटिंग कम्पलीट की है, इस फिल्म की सेट पर ही उन्हें कोरोना हुआ था.
