Varun Dhawan & Natasha Dalal Wedding: इन दिनों फिल्म कलंक और स्ट्रीट डांसर को लेकर चर्चा में बने हुए बॉलीवुड के यंग स्टार वरुण धवन की शादी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
पिछला साल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की शादियों के नाम रहा. दीपिका-रणवीर, सोनम-आनंद, कपिल-गिन्नी, प्रियंका-निक सहित कई सेलिब्रिटीज शादी के बंधन में बंध गए.
इस साल भी फैन्स को अपने फेवरेट स्टार्स की शादी का इंतजार है. इसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर के नाम शामिल हैं.
आलिया-रणबीर और मलाइका-अर्जुन की शादी की चर्चा को पिछले कई महीनों से बॉलीवुड के गलियारों में हो रही है. इस बीच बॉलीवुड के यंग स्टार वरुण धवन की शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
वरुण धवन पिछले कई सालों से अपनी दोस्त नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं. इस रिश्ते के बारे में इनकी फैमिलीज़ के अलावा इनके फैन्स भी अच्छे से जानते हैं.
ये सभी को पता है कि वरुण नताशा के साथ अपने रिश्ते को शादी का नाम देंगे. अब ये शादी कब होगी इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
बॉलीवुड वेबसाइट पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबित वरुण इसी साल शादी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट का दावा है कि वरुण धवन नताशा दलाल से इस साल दिसंबर में शादी कर सकते हैं. शादियों की तैयारियां जल्द ही शुरू हो जाएंगी और ये खबर वरुण ने अपनी टीम को दे दी है.
इस साल वरुण की दो फ़िल्में रिलीज होनी हैं. पहली फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होगी. हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था. कल इस फिल्म का टीज़र रिलीज होगा. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त की भी अहम भूमिकाएँ हैं.
इसके अलावा वरुण की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर भी इसी साल नवम्बर में रिलीज होगी.रेमो डी’सूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर उनकी जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देगी.
आकाश अंबानी व श्लोका मेहता की शादी की फोटो स्टेटस में डालते हुए, वरुण लिखते हैं “My parents gave up on me and adopted another“.
https://www.instagram.com/p/Bu1c-yKAdzI/?utm_source=ig_web_copy_link