Varun Dhawan cuts cake for a fan, video: फैन के बर्थडे पर वरुण धवन ने काटा केक, इस तरह जीता सबका दिल.
32 साल के बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी स्वीट स्माइल व फैंस के लिए नरम व्यवहार के लिए बेहद पसंद किए जाते हैं. स्टार एटीट्यूड को साइड में रखकर वह फैंस को ऑटोग्राफ देना, उनेक साथ सेल्फीज क्लिक करना खुशी खुशी से करते हैं.
बैक टू बैक हिट देने वाले वरुण धवन यंग एक्टर्स की लिस्ट में अभी टॉप पर चल रहे हैं. आजकल वह पापा डेविड धवन (David Dhawan) निर्देशित ‘कुली नं. 1 (Coolie No. 1)’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, उनके साथ ज़माने की मशहूर यंग एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) रोमांस करते हुए नजर आएंगी. सारा का भी व्यहार फैंस के प्रति इसी तरह का रहता है
जी हाँ आजकल वरुण धवन का एक वीडियो बहुत मशहूर हो रहा है, वजह है उनका कूल जेस्चर जो सभी फैंस को पसंद आ रहा है. असल में एक्टर वरुण धवन जिम में पसीना बहाने के बाद अपनी गाड़ी से गुजर रहे होते हैं, रास्ते में एक फैन ने उनके सामने एक फरमाइश रख दी.
वरुण धवन ने ड्राइवर को गाड़ी साइड में लगाने को कहा और पहुंच गए फैन की रिक्वेस्ट को मानने, उन्होंने केक काटा और फैन को केक खिलाया और विश किया. इस तरह के कूल एटीट्यूड के लिए सोशल मीडिया पर उनकी बहुत तारीफ हो रही है.
ब्लैक कैप एंड टी शर्ट में वरुण धवन हैंडसम नजर आ रहे हैं. कुछ इस तरह लाये वरुण, फैंस के चेहरे पर मुस्कान:
https://www.instagram.com/p/B3UqhRnn7Y7/?utm_source=ig_web_copy_link