Varun Dhawan celebrates GF Natasha Dalal Birthday: बॉलीवुड के चाॅकलेटी हीरो वरुण धवन, बहुत कम समय में सफल और फेमस हो चुके हैं, उनकी फीमेल फैन्स की फेहरिस्त बहुत लम्बी है लेकिन उनका दिल जिस लड़की के लिए धड़कता है अक्सर तस्वीरों से मालूम होता है.
वरुण धवन बहुत केयरिंग और लविंग पार्टनर हैं, वह अक्सर नताशा को प्यार जताते हुए तस्वीरों में देखे जा सकते हैं. ये सब देखकर तमाम फीमेल फैन्स सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग शेयर करती हैं और वरुण धवन को उनका दिल तोड़ने के लिए कोसती हैं.
अब इन्ही तस्वीरों और विडियो में कुछ नए खूबसूरत पलों का एडिशन हुआ है, मंगलवार रात को वरुण धवन और नताशा दलाल ने साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया और नताशा का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया गया.
वरुण धवन ने स्टोरी शेयर करते हुए खुद विडियो शेयर की बाद में फैन्स ने इसे वायरल कर दिया. वरुण धवन के अलावा और भी दोस्त लोग नताशा के बर्थडे सेलिब्रेशन में मौजूद थे.
हाल ही में वरुण धवन ने 24 अप्रैल को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, इस मौके पर नताशा ने वरुण के साथ अपने प्यार का इजहार किया और उन्हें दुनिया का सबसे अमेजिंग इंसान बताया.
शुरू में हर सेलेब्रिटी की तरह वरुण धवन ने भी अपनी लव लाइफ पर पर्दा रखा लेकिन अब वरुण-नताशा की जोड़ी पब्लिक के सामने आने से हिचकिचाती नहीं है.
कहा ये जा रहा है कि दोनों नवम्बर 2019 तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस साल जिन जोड़ियों की शादी की बात चर्चाओं में है, उनमें से रणबीर-आलिया, अर्जुन-मलाइका और वरुण-नताशा टॉप पर हैं.
वरुण धवन की इन्स्टा स्टोरी:
https://www.instagram.com/p/BxK_4l6ABFE/?utm_source=ig_web_copy_link
बर्थडे सेलिब्रेशन से वरुण धवन और नताशा की खूबसूरत तस्वीर:
https://www.instagram.com/p/BxLWGI_gAwe/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BxLw-pBgYe8/?utm_source=ig_web_copy_link