Uri Lifetime Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.
फिल्म अगर दमदार हो तो उसे बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने से कोई नहीं रोक सकता. ये बात एक बार फिर साबित हो गई है.
11 जनवरी को बेहद कम उम्मीदों के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.
आजकल जहां बड़ी से बड़ी फ़िल्में दो हफ़्तों के बाद बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ देती हैं, वहीँ उरी 9वें हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है.
रिलीज से पहले किसी ने सोचा भी नहीं था कि फिल्म 50 करोड़ भी कमा पाएगी लेकिन अब इस फिल्म ने 58 दिनों में 242 करोड़ से ज्यादा कमाई करके सभी को चौंका दिया है.
#UriTheSurgicalStrike biz at a glance…
Week 1: ₹ 71.26 cr
Week 2: ₹ 62.77 cr
Week 3: ₹ 37.02 cr
Week 4: ₹ 29.34 cr
Week 5: ₹ 18.74 cr
Week 6: ₹ 11.56 cr
Week 7: ₹ 6.67 cr
Week 8: ₹ 3.83 cr
Weekend 9: ₹ 1.08 cr
Total: ₹ 242.27 cr
India biz. ALL TIME BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2019
Nine weeks of meritorious run in today’s times is a rarity… #UriTheSurgicalStrike continues to attract footfalls, despite reduced screens/shows and multiple new films every week… [Week 9] Fri 17 lakhs, Sat 41 lakhs, Sun 50 lakhs. Total: ₹ 242.27 cr. India biz. #Uri
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2019
तोड़े कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मिड-बजट बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले ये रिकॉर्ड कंगना रनौत की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के नाम दर्ज था. तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने बॉक्स ऑफिस पर 152 करोड़ की कमाई की थी.
मुनाफे के मामले में भी यह फिल्म 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. बजट से 600 प्रतिशत से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, जी हाँ ऊरी वर्ल्डवाइड 350 करोड़ से ज्यादा कम चुकी है.
इसके अलावा फिल्म के नाम चौथे हफ्ते, पांचवें हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी है. इस मामले में इसने बाहुबली 2, दंगल जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है. 50 दिन पूरे होने के बावजूद फिल्म का कमाई का सिलसिला जारी है.
अनुमान है फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 250 करोड़ के करीब रहेगा. इस फिल्म ने विक्की कौशल को बड़े स्टार्स की लिस्ट में शामिल करा दिया है.