Uri 2nd Day Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पांस मिला रहा है.
सितम्बर 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पांस मिल रहा है. शानदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में भारी उछाल देखने को मिला है. पहले दिन फिल्म ने 8.2 करोड़ की कमाई की थी. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबित फिल्म की कमाई में दूसरे दिन करीब 50% का उछाल आया है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबित उरी ने दूसरे दिन करीब 12 करोड़ की कमाई की है. इस तरह मात्र दो दिनों में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 20 करोड़ के पार पहुँच गया है.
फिल्म में भारतीय सेना द्वारा सितम्बर 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग से लेकर अंजाम को दिखाया गया है . इस सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर दुश्मन देश की आर्मी को मात दी थी. भारतीय सेना को गौरवंगित करती इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इसका फायदा भी फिल्म को हो रहा है. दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स ने भी फिल्म को पसंद किया है. ज्यादातर समीक्षकों ने फिल्म को 3 से ज्यादा रेटिंग दी है और इसे एक ‘मस्ट वॉच’ फिल्म बताया है.
क्योंकि उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक एक रीयलिस्टिक फिल्म है, तो इसे बड़े शहरों, मल्टीप्लेक्स की जनता ज्यादा पसंद कर रही है. छोटे शहरों में फिल्म का प्रदर्शन अब तक औसत ही रहा है.
फिल्म का बजट 25 से 30 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. ऐसे में अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हिट होना पक्का है. उम्मीद है कि फिल्म आज 15 करोड़ की कमाई करेगी. ऐसे में पहले वीकेंड में ही ये फिल्म इस साल की पहली हिट फिल्म बन जाएगी.