Total Dhamaal 1st Day Box Office Collection: इंद्र कुमार की फिल्म टोटल धमाल ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म को इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है.
इंद्र कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबित फिल्म ने पहले दिन लगभग 16 करोड़ की कमाई की है.
दिन की शुरुआत फिल्म के लिए अच्छी नहीं रही थी. सुबह के शोज में फिल्म को मात्र 25% दर्शक मिले थे. हालांकि, दिन ढलते-ढलते फिल्म की कमाई में उछाल आया. जैसा कि उम्मीद थी फिल्म ने मल्टीप्लेक्स और मेट्रो सिटीज में औसत प्रदर्शन किया. छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में फिल्म का प्रदर्शन बेहतर रहा.
Total Dhamaal 1st Day Box Office Collection (टोटल धमाल पहले दिन की कमाई): 16 करोड़
इस साल की दूसरी बड़ी ओपनिंग
16 करोड़ की कमाई के साथ टोटल धमाल को इस साल दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है. रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय पहले स्थान पर है. गली बॉय ने पहले दिन 19.4 करोड़ की कमाई की थी.
अजय देवगन के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग
पहले दिन 16 करोड़ की कमाई के साथ टोटल धमाल, अजय देवगन के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. सिंघम रिटर्न्स (32 करोड़) और गोलमाल अगेन (26.3 करोड़) पहले और दूसरे स्थान पर है.
क्या हिट हो पाएगी फिल्म ?
टोटल धमाल का बजट 105 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए 120 करोड़ की कमाई करनी होगी. फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है लेकिन दिक्कत ये है कि क्रिटिक्स ने फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया है.
दर्शकों को भी फिल्म कुछ ज्यादा पसंद नहीं आई है. पहले वीकेंड की बात करें तो फिल्म ज्यादा से ज्यादा 55 करोड़ के आंकड़े तक पहुँच सकेगी. 120 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए फिल्म को दो हफ्ते अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
अब तक मिली रिपोर्ट्स और क्रिटिक्स द्वारा मिले रिव्यूज के बाद ऐसा मुश्किल लगता है कि फिल्म पहले हफ्ते के बाद बॉक्स ऑफिस पर टिक पाएगी. बाकी आगे देखते हैं.