Student of The Year 2 Trailer: करण जौहर की फ्रैंचाइज़ी स्टूडेंट ऑफ द ईयर की दूसरी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, 10 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया नजर आने वाले हैं.
टाइगर श्रॉफ के फैन्स उनकी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म पहले पिछले साल ही नवम्बर में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर लगातार कई बड़ी फिल्मों के रिलीज होने की वजह से इसे इस साल पोस्टपोन कर दिया गया.
अब ये फिल्म अगले महीने 10 तारीख को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर स्पोर्ट्स, ड्रामा, एक्शन रोमांस से भरपूर है. टाइगर श्रॉफ का एक्शन अवतार इस कॉलेज ड्रामा में भी अछूता नहीं है.
देखिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ट्रेलर
All in, nothing to stop me now! 🏆 #SOTY2Trailer out now – https://t.co/UMb11L0cgK@karanjohar @apoorvamehta18 #Tara @ananyapandayy @punitdmalhotra @DharmaMovies @foxstarhindi @ZeeMusicCompany @SOTYOfficial
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) April 12, 2019
करण ने ट्रेलर के लिए बढ़िया माहौल क्रिएट करते हुए दो दिन पहले ही ट्वीट किया, ‘7 साल बाद कॉलेज में वापसी कर रहा हूँ.’
Going back to the 'college feels' after 7 years! Stay tuned and watch this space! @iTIGERSHROFF #Tara #Ananya @punitdmalhotra @apoorvamehta18 @DharmaMovies @foxstarhindi @SOTYOfficial pic.twitter.com/uqoTaaRTky
— Karan Johar (@karanjohar) April 9, 2019
इसके बाद करण ने ट्वीट किया, ‘क्या आप चैलेंज के लिए तैयार हैं.’
Are you ready to take the challenge? #SOTY2@iTIGERSHROFF #Tara #Ananya @punitdmalhotra @apoorvamehta18 @DharmaMovies @foxstarhindi @ZeeMusicCompany @SOTYOfficial pic.twitter.com/KnJ7Th09cp
— Karan Johar (@karanjohar) April 10, 2019
करण ने ट्वीट किया, ‘2019 का बैच कॉलेज में एंट्री के लिए तैयार है और इस बार सब कुछ पहले से बेहतर होगा.’
The Batch of 2019 is ready to enter these gates and this time, it's going to be bigger than EVER! #SOTY2@iTIGERSHROFF #Tara #Ananya @punitdmalhotra @apoorvamehta18 @DharmaMovies @foxstarhindi @ZeeMusicCompany @SOTYOfficial pic.twitter.com/YFOB2JrALF
— Karan Johar (@karanjohar) April 10, 2019
आज करण जौहर ने बेहतरीन सरप्राइज दिया, कल उन्होंने तीनों लीड के फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिए थे.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अपना डेब्यू करने जा रही हैं.
आपको बता दें 2012 में रिलीज हुई स्टूडेंट ऑफ द ईयर से वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना डेब्यू किया था. उन फिल्म का निर्देशन भी करण जौहर ने किया था. हालांकि, इस बार निर्देशन की जिम्मेदारी पुनीत मल्होत्रा को सौंपी गई है.