Tara Sutaria Hot Photos: करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द इयर फ्रैंचाइजी का सेकंड पार्ट रिलीज हो चुका है, फिल्म में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं.
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर (2012) ने युवाओं का दिल जीता था, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने फिल्म से अपने करियर की शुरुवात की थी, आज तीनों सक्सेसफुल हैं.
7 साल बाद फिल्म का सीक्वल रिलीज हुआ लेकिन टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे अभिनीत यह फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई, लेकिन तारा सुतारिया के अदाकारी और लुक्स ने वाह वाही बटोरी है.
कौन हैं तारा सुतारिया?
19 नवम्बर 1995 की जन्मी तारा सुतारिया के पिता हिमांशु सुतारिया कंप्यूटर हार्डवेयर इंजिनियर हैं, माँ टीना सुतारिया पर्सनालिटी डेवलपमेंट इंस्ट्रक्टर हैं. तारा सुतारिया, दो बहनें हैं. पिया सुतारिया उनकी जुड़वा बहन है.
स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से पहले ही वह टीवी पर एक्टिव हो गयी थी, 2009 में वह एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा में उन्होंने भाग लिया. 14 साल की उम्र में उन्होंने इस शो में अपनी गायकी की प्रतिभा दिखाई.
तारा, स्कूल ऑफ क्लासिक बैल एंड वेस्टर्न डांस, इम्पीरियल सोसाइटी फॉर टीचर्स ऑफ डांसिंग और रॉयल एकेडेमी ऑफ डांस क्लासिक, बैले और मॉडर्न डांस में एक्सपर्ट हैं.
करियर की शुरुवात उन्होंने रेडियो जॉकी के बिग बड़ा बूम से की थी. इसके बाद डिज्नी इंडिया के प्रोग्राम द सुइट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर, ओए जस्सी में दिखी.
सिंगिंग, डांसिंग में एक्सपर्ट तारा सुतारिया के लव अफेयर की बात करें तो कहा जाता है, वह रोहन महरा के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं. दूसरी फिल्म मरजावां में वह सिद्धार्थ के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी.
यहाँ देखें तारा की लेटेस्ट तस्वीरें:
https://www.instagram.com/p/BxJemJ2JPde/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BxFjXIKpjfn/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BxCz-MFpYDi/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bw6K67DBUnw/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BwzGyDDBHqQ/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BwzGyDDBHqQ/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BweFHgLp6p8/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BtbTwSWBzST/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bskt3t2hFxx/?utm_source=ig_web_copy_link
Wow.. I know she is the upcoming top Bollywood heroine and she knows everything like dance, singing. I can say one of the perfect actor.