Taapsee Pannu wants to go on date with Taimur: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे करीना और सैफ के बेटे तैमूर को डेट पर ले जाना चाहती हैं .
तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बदला के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान तापसी ने एक इंटरव्यू में करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान के साथ डेट पर जाने की बात कही है.
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में तापसी से पूछा गया कि वो बॉलीवुड में किसके साथ डेट पर जाना चाहेंगी. तापसी ने थोड़ी देर सोचने के बाद कहा कि वह तैमूर के साथ डेट करना चाहती हैं.
अब ये बात सभी जानते है कि तापसी ने ऐसा बस इस सवाल को टालने के लिए कहा था. लेकिन जब तापसी को सही जवाब देने के लिए जोर दिया गया तो उन्होंने कहा, ‘ मैं उस इंसान के नजरिये से बताउंगी जो अभी एक्टिंग कर रहा है.
मेरे लिए ये सब मेरे साथी हैं. हमे इन चीजों से थोड़ा दूर रहना पड़ता है क्योंकि जब आप एक साथ एक जगह पर काम करते तो उनसे रोज मिलते हैं.’
आपको बता दें बदला एक थ्रिलर फिल्म है. सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी ये फिल्म स्पेनिश फिल्म ‘द इनविजिबल गेस्ट’ की रीमेक है.
फिल्म को शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोडूस किया है. खबर है कि फिल्म में शाहरुख़ खान का स्पेशल अपीयरेंस है. फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
या दूसरा मौका है जब अमिताभ और तापसी एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले ये जोड़ी फिल्म पिंक में काम कर चुकी हैं. पिंक में दोनों की अदाकारी की जमकर तारीफ़ हुई थी.
अब देखना ये है कि क्या अमिताभ और तापसी की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों और क्रिटिक्स पर जादू चला पाती है.