Swara Bhasker: हाल ही में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डैरेन सैमी ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए कहा कि उनके साथ इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मतभेद हुआ है, वह बोले इंडियन टीममेट्स उन्हें जिस नाम से पुकारते थे उसका मतलब वह कुछ पॉवरफुल समझते थे लेकिन हकीकत ने उन्हें झकझोर के रख दिया.
इसके बाद कई इंडियन फैंस उन्हें यह कहते दिखे कि इंडिया में ‘कालू’ शब्द का इस्तेमाल कॉमन है, दोस्त यारों को लोग प्यार से यह कह लेते हैं लेकिन कुछ फैंस ने डैरेन सैमी (Darren Sammy) के आरोप को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह सरासर गलत है, एक इंसान उस शब्द से अंजान है, मतलब नहीं समझता है तो यह कहना बिलकुल भी उचित नहीं.
यहां तक कि कुछ इंडियन फैंस ने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की क्लास लगा दी, उन्होंने अपने इंसटाग्राम पोस्ट में कैप्शन में साफ़ लिखा है ‘kaalu’, इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और सभी ने इशांत शर्मा के इस मजाक को घिनौना बताया. डैरेन सैमी के इस नस्लीय विवाद को सामने लाने के बाद इंडिया से कई लोग उनका साथ दे रहे हैं.
इस कड़ी में जुड़ी हैं मशहूर अदाकारा स्वरा भास्कर (Swara Bhasker), उनका कहना है सनराइजर हैदराबाद अधिकारिक तौर पर क्रिकेटर डैरेन सैमी से माफी मांगे. वह कई मशहूर लोगों के ट्वीट शेयर भी कर रही हैं.
स्वरा ने कहा यह घटना दिल तोड़ने वाली, शर्मनाक और दुःख पहुंचाने वाली है, डैरेन सैमी इस बात से बेखबर थे कि आईपीएल में टीममेट्स उन्हें जिस नाम से पुकार रहे हैं वह नस्लीय टिप्पणी है. उसके बाद उनपर हंसना यह सब झकझोर देने वाला है, सैमी जो तुमने सहा है उसके लिए सॉरी.
This is both heartbreaking, shameful and sad! @darensammy88 didn’t know that his teammates in #IPL team @SunRisers were using a (common) Indian racist slur to address him. They all would laugh & no one told him what it meant. Sickening! I’m so sorry for what u went thru Daren. 🙏🏽 https://t.co/psyzdnE1R0
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 11, 2020
हमेशा की ट्रोलर भी रहे एक्टिव:
Is there anything @ReallySwara can talk about without someone going "but…but…fingers!"? pic.twitter.com/imKzqxlFDJ
— Amit Schandillia (@Schandillia) June 12, 2020
Correct Prashant ji! @darensammy88 https://t.co/jz7YNPbiyA
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 12, 2020