Swara Bhaskar Trolled: वैसे तो आए दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वारा भास्कर, सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों से उलझती रहती हैं लेकिन इस बार उनके पास कोई जवाब नहीं दिख रहा है, उनका एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक बच्चे के खिलाफ अपशब्द बोलती नजर आ रही हैं.
मोदी सरकार के खिलाफ अक्सर बयानबाजी से स्वारा लाइमलाइट में रहती हैं, मोदी समर्थक उन्हें खरी खोटी सुनाते हैं लेकिन वह भी जवाब देने में पीछे नहीं रहती हैं. इस बार वह अपने ही शब्दों के जाल में फंस गयी हैं, फैंस ने उन्हें 4 साल के बच्चे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए ट्रोल किया है.
हैश टैग रानू मंडल (#RanuMondal) और हैश टैग स्वारा आंटी (#SwaraAunty), सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बात ये है कि, स्वारा एक चैट शो में अपने ह्यूमर से हंसाने के चक्कर में, सीमाएं लांघ गयी. वह एक वाकया सुनाती हैं, जब उन्हें 4 साल का चाइल्ड आर्टिस्ट आंटी कहकर पुकारता है.
उन्हें आंटी सुनना शायद बिल्कुल भी रास नहीं आया, तभी उन्होंने बच्चे के लिए कुछ अपशब्द निकाले जो यहां नहीं लिखे जा सकते हैं, चैट शो का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बॉलीवुड फिल्मों के दर्शक उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
इतना ही नहीं, स्वारा भास्कर के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है. मासूम बच्चे के खिलाफ ऐसी शब्दावली इस्तेमाल करने वाली स्वारा के लिए सोशल मीडिया यूजर्स, गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
https://twitter.com/Nv03559421/status/1191695301276356608
देखिए वह विडियो जिसमें स्वारा की जुबान फिसल गयी थी. नीचे देख सकते हैं सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन:
#SwaraAunty is trending in India. But I don't think so she deserves to be called a Aunty even. The type of words she use for a 4year child were so inhuman which reflects it's inhuman personality. Nd that @kunalkamra88 behaves like they were having a vry imp discussion. Yuck!!!😬 https://t.co/tfEzvbIKuK
— Diksha Gandhi (@Dikshkyaoon) November 6, 2019
https://twitter.com/urjitbhosale/status/1191792919927091200
Mentally retarded @ ReallySwara!
Perhaps that child would have lovingly called her #SwaraAunty, but she preferred to abuse that innocent kid with filthy words like kameena, ch&#%*_+
UPBRINGING NOTHING ELSE!!! pic.twitter.com/8vSwaeXuiZ
— Gitanjali D.S🇮🇳 (@Gitanjali_DS) November 5, 2019
Two mentally retarded persons in single frame.
I.Q level 0.#SwaraAunty pic.twitter.com/eIGvCxZ5xx
— sushant Kshirsagar (@sushantrk_28) November 5, 2019