Sushmita Sen and Rohman Shawl Photos: सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की हॉट रोमांटिक फोटोज, देखें तस्वीरें.
पूर्व मिस यूनिवर्स व बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सुष्मिता (Sushmita Sen) सेन भले ही फिल्मों में अब कम नजर आती हो लेकिन अपनी फिटनेस और लव लाइफ के लिए वह हमेशा चर्चाओं में रहती हैं.
इन दिनों यह खूबसूरत अदाकारा, ब्वॉयफ्रेंड रोमन शॉल (Rohman Shawl) से अफेयर की खबरों को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है. उम्र में 15 साल छोटे रोहमन उनके साथ अक्स देखे जाते हैं, यह लव अफेयर अब किसी से छुपा नहीं है.
आए दिन दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साथ में वर्कआउट, योगा की वीडियो शेयर कर परफेक्ट कपल गोल्स देते हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं सुष्मिता सेन की तरह रोहमन भी टाल व बेहद अट्रैक्टिव हैं.
आजकल मालदीव (Maldives) में छुट्टियों का आनंद ले रहे सुष्मिता सेन व बॉयफ्रेंड रोहमन की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
इन रोमांटिक तस्वीरों से पहले व्हाइट कलर की सिल्क ड्रेस में समुंद्र किनारे वह मस्ती करती हुई नजर आ रही थी. 43 में भी जबरदस्त फिटनेस का क्रेज व मिस वाली खूबसूरती को मेन्टेन करना, यह एक्ट्रेस वाकई इंस्पिरेशन हैं.
यहां देखिए हैंडसम बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ सुष्मिता सेन की हॉट रोमांटिक तस्वीरें, आपको बेस्ट कपल गोल देंगी.
भले उम्र में 15 साल का फर्क हो लेकिन, तस्वीरों में दोनों हमउम्र लग रहे और जोड़ी तो माशाल्लाह:
https://www.instagram.com/p/B2cPjqcBDFj/?utm_source=ig_web_copy_link
यहां देखिए ब्लैक ड्रेस में सुष्मिता (Sushmita Sen) का कातिलाना अंदाज:
https://www.instagram.com/p/B2bw5qRBFjs/?utm_source=ig_web_copy_link
लहरों के साथ झूमती सुष्मिता:
https://www.instagram.com/p/B2YDozChnQN/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B0OTT-7h0VL/?utm_source=ig_web_copy_link