ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 से क्लैश से बचने के लिए एकता कपूर ने अपनी फिल्म जबरिया जोड़ी की रिलीज डेट बदल दी है. फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है.
एकता कपूर अपनी फिल्मों के रिलीज डेट के फेर में फँस गई है. पहले उन्होंने अपनी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की रिलीज डेट बदलकर 26 जुलाई कर दी थी. ऋतिक की फिल्म ‘सुपर 30’ भी 26 जुलाई को रिलीज होने वाली थी.
किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए ऋतिक ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदली. अब ऋतिक की फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी. ख़ास बात ये है कि ऋतिक ने ऐसा करके एकता कपूर से पंगा लिया. दरअसल, एकता कपूर की सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीती चोपड़ा स्टारर फिल्म जबरिया जोड़ी 12 जुलाई को रिलीज होनी थी.
एक बार फिर एकता फंस गई. अब एकता ने अपनी फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ की रिलीज डेट बदल दी है. अब ये फिल्म 2 जुलाई को नहीं बल्कि 2 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा एक अलग अवतार में नजर आने वाले है.
मेकर्स ने नया पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म की नयी रिलीज डेट की घोषणा की है.
The surprise wedding of the year set to arrive on August 2.#JabariyaJodi #JabariyaJodiOn2ndAugust@SidMalhotra @ParineetiChopra@ektaravikapoor #ShobhaKapoor@RuchikaaKapoor @ShaaileshRSingh#PrashantSingh @KarmaMediaEnt#BalajiMotionPictures pic.twitter.com/lAa6XSMfe6
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) June 3, 2019
ये दूसरा मौका है जब बड़े पर्दे पर परिणीति और सिद्धार्थ की जोड़ी देखने को मिलेगी. इससे पहले दोनों फिल्म हंसी तो फंसी में साथ दिखाई दिए थे. देखना दिसचस्प होगा कि क्या रिलीज डेट बदलने से फिल्म की किस्मत भी बदलती है.
वही अगर सुपर 30 की बात करें तो फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया जाएगा. फिल्म में ऋतिक रोशन, गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका में नजर आने वाले हैं.