Student Of The Year 2 Day 5 Collection: पहले वीकेंड में 38.83 करोड़ की कमाई करने के बाद टाइगर श्रॉफ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 वीकडेज में भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है.
करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ने पहले वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन किया था. अच्छी ओपनिंग (12.06 करोड़) मिलने के बाद फिल्म शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर डटी रही. फिल्म की कमाई में ज्यादा उछाल तो नहीं आया लेकिन इसने किसी तरह अपनी पोजीशन को संभाले रखा.
पहले वीकेंड में 38.83 करोड़ की कमाई के बाद अब ये फिल्म वीकडेज में भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है. सोमवार को 54% की गिरावट के साथ फिल्म ने 5.52 करोड़ की कमाई की. अब 5वें दिन भी फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है.
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ने पांचवें दिन (Student Of The Year 2 Day 5 Box Office Collection) 5.02 करोड़ की कमाई की है. इस तरह पांच दिन में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 49 करोड़ के पार पहुँच चुका है.
ऐसी उम्मीद नहीं थी कि फिल्म खराब रेटिंग और रिव्यूज के बावजूद वीकडेज पर इतनी मजबूती से टिकी रहेगी. बहरहाल, फिल्म का असली इम्तिहान इस शुक्रवार को होगा. इस शुक्रवार को अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ रिलीज हो रही है. फिल्म का जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. ऐसे में शुक्रवार से स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की कमाई की तगड़ा झटका लग सकता है.
आपको बता दें कि फिल्म का बजट लगभग 70 करोड़ है. ऐसे में इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए 75 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा. देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं.
