अजय देवगन को हाथ से खाना खाने से लेकर शाहरुख़ खान को घोड़ों से, जानिए किन अजीबो-गरीब चीज़ों से डरते हैं आपके फेवरेट बॉलीवुड सितारे.
इन दुनिया में हर इंसान को किसी न किसी चीज़ से डर लगता है. साइंटिफिक भाषा में इसे फोबिया कहा जाता है. आपने कई लोग देखें होंगे, जिन्हें ऊंचाई से डर लगता है. कई लोगों को अँधेरे से डर लगता है. कई लड़कियों को चूहों से डर लगता है. जैसे आम इंसान को किसी न किसी चीज़ का फोबिया होता है, अपने बॉलीवुड स्टार्स का भी कुछ ऐसा ही हाल है. आइये आपको बॉलीवुड स्टार्स के फोबिया के बारे में बताते हैं.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान ने आज जो मुकाम हासिल कर लिया है, उसका और लोग मात्र सपना ही देख पाते हैं. शाहरुख़ ने अपनी लाइफ में हर कदम पर रिस्क लिया है. लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख खान को घोड़ो से सबसे ज्यादा डर लगता है. एक फिल्म में शूटिंग के दौरान शाहरुख़ को घोड़ों की वजह से चोट लग गई थी, तभी से उन्हें घोड़ो से बहुत डर लगता है. शाहरुख़ घुड़सवारी पसंद नहीं करते.
अनुष्का शर्मा
जब तक है जान और रब ने बना दी जोड़ी जैसी फिल्मों में बाइक चला चुकी अनुष्का शर्मा रियल लाइफ में बाइक चलाने से डरती है. अनुष्का ने बहुत हिम्मत जुटाकर इन फिल्मों में बाइक चलाई थी.
आलिया भट्ट
क्यूट एंड लवली आलिया भट्ट को अँधेरे से डर लगता है. अब आलिया जैसी स्वीट लड़की को ऐसा ही फोबिया हो सकता है. जब भी फिल्मों में अँधेरे में सीन शूट करने होते हैं, आलिया डर जाती हैं. फिल्म उड़ता पंजाब की शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट अँधेरे में शूट करते समय काफी डर गई थी.
अर्जुन कपूर
आजकल मलाइका अरोड़ा के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बने हुए अर्जुन कपूर को छत पर लगे पंखो से बहुत डर लगता है. अर्जुन को डर रहता है कि पंखा कभी भी उनके ऊपर गिर सकता है. इस डर की वजह से अर्जुन ने अपने घर में एक भी पंखा नहीं लगाया है.
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर का फोबिया जानकार आप हंसने लगेंगे. बॉलीवुड के सबसे शानदार एक्टर्स में से एक रणबीर को कॉक्रोच से डर लगता है. रणबीर ने इसके बारे में खुद एक इंटरव्यू में बताया था.
सोनम कपूर
सोनम कपूर बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसस में से एक हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सोनम कपूर को लिफ्ट से फोबिया है. सोनम कपूर को लिफ्ट में डर लगता है. उन्हें डर रहता है कि लिफ्ट कभी भी गिर सकती है. वही वजह है कि वह लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करने की कोशिश करती हैं.
विद्या बालन
कहानी, पा और द डर्टी पिक्चर जैसी फिल्मों से विद्या करोड़ों दिलों पर राज कर चुकी हैं. अपने दमदार किरदारों से लोगों का दिल जीतने वाली विद्या बालन को बिल्लियों से डर लगता है.
अजय देवगन
फिल्मों में अजय देवगन बड़े से बड़े विलन के छक्के छुड़ा देते हैं. लेकिन अजय का डर जानकर आपको हंसी आ जाएगी. अजय देवगन को हाथ से खाना खाने में डर लगता है. रोटी हो या चावल, वे किसी भी तरह के खाने को फॉर्क और चम्मच से ही खाते हैं.
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के आज करोड़ों फैन्स हैं. जल्द ही दीपिका और रणवीर सिंह की शादी होने वाली है. लेकिन क्या आपको पता है कि दीपिका को साँपों से डर लगता है. साँपों के अलावा दीपिका को ऊंचाई का भी फोबिया है.
तो ये थे कुछ बॉलीवुड स्टार्स के फोबिया. आपको किस चीज़ का फोबिया है. हमें कमेंट्स में बताएं. ऐसी ही मस्त और मसालेदार ख़बरों के लिए हमें Subscribe करें.