बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे पिछले कुछ महीनों से कैंसर की बीमारी से जूझ रही है. पिछले कई हफ़्तों से उनका इलाज न्यूयॉर्क में चल रहा है. इस जानलेवा बिमारी के लड़ते हुए सोनाली ने हिम्मत नहीं हारी है और खुश रहने की कोशिश की है. सोनाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर भी करती है.
हाल ही में सोनाली ने दिवाली के मौके पर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन तस्वीरों के साथ सोनाली ने काफी इमोशनल मैसेज भी लिखा था. अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने के बाद अब सोनाली अपने पति के साथ शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रही है.
सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति गोल्डी बहल के लिए शादी की एक तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीर के साथ एक बार फिर सोनाली ने आने पति के लिए प्यार भरा और इमोशनल पोस्ट लिखा है.
सोनाली की तस्वीरें काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘जैसे ही लिखना शुरु किया..मुझे पता था कि मैं अपनी सभी भावनाएं और विचार जो मेरे दिमाग में चल रहे है, वो सब यहाँ बयाँ नहीं कर पाऊँगी.’
https://www.instagram.com/p/BqFV-W6hK4L/?utm_source=ig_web_copy_link
सोनाली ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘बेस्ट फ्रेंड, साथी माई रॉक गोल्डी बहल. शादी का मतलब होता है एक-दूसरे के साथ रहना, दुःख में, सुख में. भगवान जानता है कि ये साल हमारा कैसा गया. मैं नहीं बहुत से लोग जानते है कि कैंसर की लड़ाई खुद से नहीं बल्कि यह ऐसा कुछ है जो एक परिवार सामूहिक रूप से गुजरता है.’
सोनाली ने अपने पति को मुबारकबाद देते हुए लिखा, ‘तुम मेरे रॉकस्टार हो. मेरे साथ हर कदम पर खड़े होने, मुझे शक्ति देने, मुझे ख़ुशी देने के लिए धन्यवाद. ऐसे व्यक्ति को क्या धन्यवाद किया जाए, जो आपका हिस्सा है, जो आपका है और कुछ मायने नहीं रखता.’
आपको बता दें सोनाली और गोल्डी की शादी 2002 में हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम रणवीर बहल है. सोनाली और गोल्डी का रिश्ता काफी मजबूत है और दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं.