Simmba 10th Day Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा ने 10वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की है. 10 दिन में इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा 190 करोड़ के करीब पहुँच गया है.
रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. पिछले महीने की 28 तारीख को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले हफ्ते में 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली रोहित शेट्टी की ये फिल्म दूसरे हफ्ते में भी जोरदार प्रदर्शन कर रही है.
दूसरे हफ्ते की बता करें, तो फिल्म ने 8वें दिन 9.02 करोड़ और 9वें दिन 13.32 करोड़ की कमाई की थी. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबित फिल्म ने दूसरे रविवार (10वें दिन) लगभग 16 करोड़ की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने 10 दिन में 189.15 करोड़ कर ली है.
#Simmba is ruling the BO… Witnesses superb growth on second Sat… Expected to collect bigger numbers today… Will emerge Ranveer’s second highest grosser today, surpassing #BajiraoMastani… [Week 2] Fri 9.02 cr, Sat 13.32 cr. Total: ₹ 173.15 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 6, 2019
रणवीर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
189.15 करोड़ की कमाई के साथ सिम्बा, रणवीर के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. सिम्बा ने कमाई के मामले में बाजीराव मस्तानी (186 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. जल्द ही रोहित शेट्टी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
सिम्बा रणवीर सिंह के करियर की दूसरी 200 करोड़ी फिल्म होगी. पिछले साल रिलीज हुई पद्मावत (302 करोड़) रणवीर सिंह की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो सिम्बा दूसरे हफ्ते में ही 210 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
रोहित शेट्टी की इस एक्शन. कॉमेडी फिल्म का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है. ऐसे में 189.15 करोड़ की कमाई के साथ ये फिल्म पहले ही सुपरहिट साबित हो चुकी है. इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कोई भी बड़ी दिलम रिलीज नहीं हुई है. सिम्बा को इसका फायदा मिला है. अब देखना ये है कि सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है.