Who is Shalini Pandey? साउथ इंडियन फिल्मों में पहचान बना चुकी शालिनी पांडे बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगी यह फिल्म रणवीर की आने वाली फिल्म 83 के बाद सिनेमाघरों में उतरेगी.
जयेशभाई जोरदार (Jyaeshbhai Jordaar) की घोषणा रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की आने वाली फिल्म के रूप में हुई है फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है वह एक गुजराती आदमी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, फिल्म के लिए 26 वर्षीय साउथ इंडियन एक्ट्रेस शालिनी पांडे (Shalini Pandey) को लीड फीमेल के तौर पर साइन किया गया है.
तमिल और तेलुगू फिल्मों से अभिनय की शुरुआत कर चुकी शालिनी पांडे ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) के लिए जानी जाती हैं. इस फिल्म का हिंदी रीमेक कबीर सिंह के नाम से बहुत पसंद किया गया, फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने जबरदस्त अभिनय किया था जबकि उनकी जगह कियारा अडवाणी ने ली थी और उनका किरदार भी लोगों को बहुत पसंद आया.
बात करते हैं 30 सितंबर 1994 की जन्मी शालिनी पांडे की जो बतौर लीड जयेशभाई जोरदार से बॉलीवुड में कदम रखेंगी, इससे पहले वह मेरी निम्मो (Meri Nimmo) नाम की हिंदी फिल्म में एक छोटा सा रोल प्ले कर चुकी हैं लेकिन यह फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर आई थी जबकि जयेशभाई जोरदार को उनका bollywood डेब्यू कहा जा रहा है.
जयेशभाई जोरदार, दिव्यांग ठक्कर (Divyansh Thakkar) द्वारा डायरेक्ट की जा रही है जबकि मनीष शर्मा (Manish Sharma) इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर काफी चर्चा हो रही है, यहां देखिए सोशल मीडिया से वायरल उनकी कुछ तस्वीरें.
https://twitter.com/ishalinipandey/status/1204642992981594112
https://twitter.com/ishalinipandey/status/1178865123114381312
https://twitter.com/ishalinipandey/status/1174584715807883264
https://twitter.com/ishalinipandey/status/1156925757760786433
https://twitter.com/ishalinipandey/status/1143417642683756544
https://twitter.com/ishalinipandey/status/1138340225799794688
https://twitter.com/ishalinipandey/status/1137622109436272640
https://twitter.com/ishalinipandey/status/1133393112234176513
https://twitter.com/ishalinipandey/status/1131589110659870720
https://twitter.com/ishalinipandey/status/1124713863990001664