Shah Rukh Khan’s Next: दुनिया के सबसे बड़े मूवी स्टार की जब अगली फिल्म तय नहीं हो रही है तो फैंस ने सोशल मीडिया पर गुहार लगाना शुरू कर दिया, ट्रोलर्स ने उनकी गुजारिश को फनी मोड़ देकर जो मीम्स शेयर किए, वे वाकई बेहद फनी हैं.
बैक टू बैक फ्लॉप दे रहे बादशाह के लिए अगली फिल्म की घोषणा करना चैलेंजिंग हो रहा है, फैंस ने उम्मीद की थी 54वें जन्मदिन या कहें 2 नवंबर 2019 को उनके स्टार की मूवी का कुछ तो हिंट मिलेगा लेकिन अब तक तय नहीं हुआ है कि आखिर वह किस फिल्ममेकर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने वाले हैं.
बड़ी बजट की फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद उन्हें बेसब्री से इंतजार है कि वह कोई सुपर हिट फिल्म अपने चाहने वालों को परोसे लेकिन यही टास्क उनके लिए चिंता का विषय बना हुआ है, प्रोड्यूसर के तौर पर वह अच्छी फ़िल्में कर रहे हैं, 2019 में फिल्म ब्लैक ने 60 करोड़ से ऊपर का कारोबार किया था.
बॉक्स ऑफिस की रेस से वह लगभग गायब नजर आ रहे हैं, ऐसे में उनके फैंस को वाकई बड़ी फिल्म का इंतजार है. अब देखना होगा राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) या अटली (Atlee) में से कौन उन्हें फिर से किंग साबित करता है.
जब हैरी मेट सेजल (Jab Harry Met Sezal) व जीरो (Zero) के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान के आलोचकों ने फैंस को बहुत सताया है, आप खुद ट्विटर ट्रेंड पर चल रहे हैशटैग एसआरके एनोउंस योर नेक्स्ट के जरिए देख सकते हैं किस तरह फैंस से चुटकी ली जा रही है.
SRKIANS TO @iamsrk :
SRK ANNOUNCE YOUR NEXT pic.twitter.com/GPv2nK889I
— Utsav (@utsav__89) January 1, 2020
https://twitter.com/shruvkhan/status/1212292683848269824
https://twitter.com/PR3DATO7/status/1212278863167799296