Sara Ali Khan Affair: चुलबुली अंदाज के लिए फेमस सारा अली खान इन दिनों दो बड़े सुपरस्टार के साथ फिल्म अतरंगी कर रही हैं, बहुत दिनों से अफेयर की खबरों से दूर चल रही एक्ट्रेस के निजी जिंदगी में कुछ रंग प्यार के घुलते नजर आ रहे हैं.
खैर लव अफेयर के मामलों में सारा अली खान (Sara Ali Khan) डेब्यू से पहले ही चर्चा में आ गई थी, फिल्म केदारनाथ के बाद उनका नाम दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से जोड़ा गया लेकिन फिल्म सिम्बा की प्रमोशन के दौरान उन्होंने इच्छा जताई कि वह चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं, इसमें कोई दोहराय नहीं कि कार्तिक नए दौर के उभरत सितारे हैं जिनका फिल्मी करियर लम्बा नजर आता है.
फिल्म लव आजकल 2 के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी भी, दोनों के बीच की केमिस्ट्री खासा फेमस हो गई थी लेकिन अचानक ब्रेकअप की खबरें आने लगी और धीरे धीरे यह कनफर्म्ड भी हो गया, न्यू इयर पर जहां कार्तिक, जान्हवी कपूर के नजदीक नजर आए तो सारा ने भाई इब्राहिम अली खान के साथ ही क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.
अब वायरल तस्वीरों ने सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या साउथ इंडियन सिनेमा के उभरते सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda), सारा के नए बॉयफ्रेंड बन चुके हैं. विजय, वक्त के टॉप चमकते सितारों में से हैं या आप कहें एलिजिबल बैचलर्स की लिस्ट बनाई जाए तो उनका नाम भी आएगा क्योंकि वह अपनी हर फिल्म से फैन बेस तैयार कर रहे हैं.
एक्टर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए बॉलीवुड फिल्ममेकर्स ने भी उनपर दाव लगा डाला, Linger में वह अनन्या पांडे के लीड हीरो हैं, बॉक्सिंग बेस बनी यह फिल्म मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. अनन्या की बात करें तो वह ईशान खट्टर को डेट कर रही हैं, सारा-विजय की वायरल तस्वीरें व वीडियो बहुत कुछ कहती हैं:
All things cute.☺️💕
A movie together please..🙏🌼#SaraAliKhan #vijaydeverakonda pic.twitter.com/t5e71oEJUE
— D🌻 (@thenamasteygurl) February 21, 2021