Sara Ali Khan and Kartik Aaryan Kiss: कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के बीच क्या चल रहा है ये तो कोई नहीं जानता. लेकिन इस बीच दोनों का ‘किसिंग वीडियो’ वायरल हो रहा है.
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की बीच क्या केमिस्ट्री है ये कोई नहीं जानता. कुछ हफ्ते पहले करण जौहर के शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में सारा ने कार्तिक को अपना क्रश बताया था और उनके साथ डेट पर जाने की इच्छा जताई थी.
इसके बाद रणवीर सिंह ने कार्तिक और सारा की मुलाक़ात भी कराई थी लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ा. जब ऐसा लग रहा रहा था कि दोनों के बीच कुछ नहीं है तभी एक विडियो वायरल हो गई है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों किस करते हुए दिख रहे हैं. इस विडियो के सामने आने से हर कोई हैरान है और अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहा है.
ट्विटर पर शेयर किये गए पोस्ट में यही बताया जा रहा है कि ये वीडियो दिल्ली के एक क्लब का है और इसमें कार्तिक और सारा लिपलॉक कर रहे हैं. यह शूट का वीडियो है. ये फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग का विडियो है.
https://twitter.com/KartikAaryanFC_/status/1102949710556528642
पिछले दिनों बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में मानव ने बताया था कि सारा और कार्तिक लव आज कल 2 की शूटिंग के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BuiaX8og5yT/?utm_source=ig_web_copy_link
पिछले दिनों कार्तिक ने कन्फर्म किया था कि वह लव आज कल 2 में काम कर रहे हैं. हालांकि, सारा की फिल्म साइन करने को लेकर कोई ऑफिशीयल खबर नहीं आई थी.
आपको बता दें लव आज कल 2 इम्तियाज अली की 2009 की रोमांटिक फिल्म लव आज कल का सीक्वेल है. लव आज कल में सारा के पिता सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे.
वैसे ज्यादातर लोगों का मानना है कि इस विडियो में कार्तिक और सारा नहीं हैं. ना ही अभी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है. ये बस दोनों को पब्लिसिटी देने के लिए फैन्स का एक स्टंट है.