Trishala Shared a pic with died Boyfriend: बॉलीवुड के मेगास्टार संजय दत्त की बेटी बचपन से उनसे दूर रहकर विदेश में पढाई कर रही हैं लेकिन अक्सर वह अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये सुर्खियों में आती रहती हैं.
बचपन में ही त्रिशाला, अपनी माँ को खो चुकी हैं, अब जिस इटालियन लड़के से वह प्यार करती थी वह 2 जुलाई को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गया. इस सदमे से उबर पाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो रहा है, सोशल मीडिया पर भी उन्होंने अपना दर्द बयां किया.
संजय दत्त की पहली वाइफ ऋचा शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस थी, त्रिशाला को जन्म देने के बाद 2 साल बाद उन्हें कैंसर की बीमारी हुई और 1996 में उनका निधन हो गया था. संजय दत्त बचपन से त्रिशाला को बॉलीवुड से दूर रखते आ रहे हैं, वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी फिल्म इंडस्ट्री में काम करे.
लेकिन अपनी खूबसूरत व बोल्ड तस्वीरों के लिए वह आए दिन खबरों में रहती हैं. आजकल वह बेहद परेशान नजर आ रही हैं, वजह है उनके बॉयफ्रेंड की मौत. 2 जुलाई से अब तक त्रिशाला अपने आप को इस दुःख से निकाल नहीं पा रही हैं.
इस बार उन्होंने बॉयफ्रेंड के साथ वाली तस्वीर कैप्शन के साथ डाली है जबकि कमेंट बॉक्स बंद किया है, इससे पहले वह अपना दुःख जाहिर कर चुकी हैं कि बीएफ को खोने का कितना दुःख वह झेल रही हैं. 6 अक्टूबर को उन्होंने दिवंगत बीएफ को बर्थडे विश किया.
कुछ दिन पहले दोस्त की शादी के लिए तैयार हुई त्रिशाला लिखती हैं, सब कुछ जबरदस्ती करना पड़ रहा, स्माइल करना पड़ रहा जबकि अंदर से टूटा सा महसूस कर रही हैं.
इससे पहले उन्होंने बॉयफ्रेंड की मौत से आहत होकर लिखा था, शुक्रिया मुझे इतना प्यार व सबकुछ देने के लिए. तुम हमेशा मेरे अंदर जिंदा रहोगे.
