Sana Saeed Pics: 90 के दशक की बेहद मशहूर और हिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को आज भी खूब पसंद किया जाता है, काजोल-शाहरुख की जोड़ी के साथ ही छोटी बच्ची का किरदार निभाने वाली सना सईद को भी पसंद किया गया.
आपको बता दें क्यूट की बच्ची का किरदार निभाने वाली सना सईद (Sana Saeed) आज 32 साल की हो चुकी हैं, आज की तस्वीरों से एक्ट्रेस की तुलना की जाए तो पहचान पाना भी मुश्किल हो जाएगा. बाल कलाकार के रूप में एक्ट्रेस को बड़ी बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बनने का मौका तो मिला लेकिन एक्टिंग करियर की तरफ नजर दौड़ाएं तो कुछ खास कामयाबी अभी हाथ नहीं लगी है.
22 सितम्बर 1988 की जन्मी एक्ट्रेस सना, करण जौहर की फिल्म ;कुछ कुछ होता है’ के अलावा ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ और ‘बादल’ में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थी लेकिन बड़ी होकर वह टीवी पर अभी तक ठीक ठाक मुकाम हांसिल कर चुकी हैं.
सना के एक्टिंग करियर से जुड़ी दिलचस्प बात बताएं तो उन्होंने करण जौहर की ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर (Student Of The Year) से ही बड़े होकर भी डेब्यू किया, यहां भी वह सपोर्टिंग रोल में नजर आई.
छोटे पर्दे पर एक्ट्रेस ने अपने दम ठीक ठाक मुकाम बनाया है, ‘बाबुल का आगन छूटे न’ और ‘लो हो गई पूजा इस घर की’ जैसे धारावाहिकों से वह फेमस तो हैं लेकिन अभी कामयाब होना बांकी है. रियलिटी शो जैसे झलक दिखला जा, नाच बलिए व खतरों के खिलाड़ी में भी वह नजर आ चुकी हैं.
इन्स्टा पर छाई रहती हैं शाहरुख-काजोल की ऑनस्क्रीन बेटी सना सईद:
