शनिवार रात बॉलीवुड के दबंग खान सलमान के भतीजे और सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया. इस मौके पर कई सितारे सेलिब्रेट करने पहुंचे.
सलमान खान के भाई और एक्टर सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान का जन्मदिन बीती शनिवार रात बड़ी धूम धाम से मनाया गया. इस खास मौके पर सोहेल खान ने एक शानदार पार्टी दी. सोहेल के घर रखी गई इस पार्टी में कई बॉलीवुड स्टार्स निर्वाण को विश करने पहुंचे.
निर्वाण की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. इन तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिज, बॉबी देओल और मलाइका अरोड़ा भी पार्टी में दिखाई दिए. ये सभी खान परिवार के करीबी माने जाते हैं. इनके अलावा अरबाज खान और मलाइका के बेटा अरहान, सैफ अली खान का बेटा इब्राहिम खान भी अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंचे.







एक तरफ जहाँ ये सितारे पहुंचे, तो हर किसी ने अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया को मिस किया. अरबाज अपने हर फैमिली फंक्शन में जॉर्जिया के साथ ही दिखाई देते हैं. वहीँ अरबाज की एक्स वाइफ मलाईका को पार्टी में देखकर हर कोई काफी हैरान रह गया. अरबाज से तलाक के बाद भी खान परिवार मलाइका के काफी करीब है.
इसके अलावा पार्टी में सलमान खान की बहन अर्पिता और जीजा आयुष भी दिखाई दी. आपको बता दें कि निर्वाण के अलावा सोहेल का एक और बेटा योहान भी है. सोहेल ने 1998 में सीमा सचदेवा से शादी की थी. इसके बाद से ही दोनों खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे है. सोहेल बतौर एक्टर अब फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आते. आखिरी बार सोहेल सलमान खान की फिल्म टयूबलाइट में उनके भाई का किरदार करते हुए नजर आए थे.