Bharat Poster: सलमान की फिल्म भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होगा. इस बीच फैन्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाए रखने के लिए सलमान ने आज एक और पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें वह जवान लग रहे हैं.
कल सलमान ने अपनी फिल्म भारत का पहला पोस्टर रिलीज किया था. इस पोस्टर में सलमान बूढ़े नजर आ रहे थे. ये पहला मौका होगा जब सलमान किसी फिल्म में बूढ़े नजर आएँगे.
कल अपना साल्ट एंड पेपर लुक दिखाने के बाद सलमान ने आज फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में सलमान जवान लग रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने ट्वीट किया, ‘जवानी हमारी जानेमन थी.’
Jawaani humari Jaaneman thi! 😍🎪 #BharatKiJawaani @Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @sonalikulkarni @DishPatani @WhoSunilGrover @iaasifsheikh @norafatehi @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries pic.twitter.com/RNANFcj8lU
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 16, 2019
बहरहाल, कल वाले लुक की तरह सलमान का ये लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्विटर पर #BharatKiJawaani हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. आज जारी हुए पोस्टर में दिशा पटानी भी दिखाई दे रही है. पोस्टर से साफ़ है कि दिशा इस फिल्म में एक सर्कस आर्टिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी.
इस पोस्टर के सामने आने से फिल्म की कहानी का अंदाजा भी लग गया है. पहले पोस्टर के बैकग्राउंड में जहां 2010 लिखा था, वहीँ इस पोस्टर के बैकग्राउंड में 1964 लिखा है.
ये बात अब लगभग पक्की हो गई है कि फिल्म में भारत देश की आजादी से लेकर अब तक की कहानी को सलमान के किरदार के जन्म से लेकर बुढ़ापे तक की कहानी से जोड़ा जाएगा.
फिल्म में सलमान के 5 अवतार देखने को मिलेंगे. ऐसे में बाकी बचे तीन अवतारों के पोस्टर्स भी जल्द ही रिलीज कर दिए जाएंगे. फिल्म का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होगा. उससे पहले फिल्म की स्टारकास्ट के पोस्टर्स जारी किये जा सकते हैं.
सलमान के अलावा फिल्म में कटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और नोरा फतेही की भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
भारत पांचवीं फिल्म है, जिसमें कटरीना और सलमान की जोड़ी देखने को मिलेगी. इससे पहले ये जोड़ी मैंने प्यार क्यों किया, युवराज, एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है में नजर आ चुकी है.
ये डायरेक्टर अली अब्बास जफर की सलमान खान के साथ तीसरी फिल्म है. इससे पहले इस जोड़ी ने सुल्तान और टाइगर जिंदा जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी है.
सुलतान और टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. ऐसे में फैन्स भारत से भी यही उम्मीद कर रहे हैं. फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.