सलमान खान अब तक सुपरहीरो की भूमिका में नजर नहीं आए हैं. इस बीच खबर है कि सलमान को रोहित धवन की सुपरहीरो फिल्म ऑफर हुई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है.
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बन रही ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. इस बीच खबर आई है कि साजिद नाडियाडवाला ने उन्हें रोहित धवन के निर्देशन में बनने वाली सुपरहीरो फिल्म ऑफर की थी. ऐसा माना जा रहा था कि सलमान खान इस फिल्म के लिए हाँ कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.
सलमान ने फिल्म रिजेक्ट कर दी है. सलमान का कहना है कि सुपरहीरो का किरदार निभाने के लिए उनकी उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है. 53 साल के सलमान का ये डिसिशन काबिलेतारीफ़ है.
आपको बता दें सलमान खान से पहले ये फिल्म ऋतिक को भी ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने भी इसे रिजेक्ट कर दिया था. खबर है कि ऋतिक क्र्रिश के अलावा किसी और सुपरहीरो का हिस्सा नहीं होना चाहते.
सलमान की आने वाली फ़िल्में
53 की उम्र में भी सलमान के पास फिल्मों की कमी नहीं है. इस दिनों सलमान भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पटानी, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर की अहम भूमिका है. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.
भारत के बाद सलमान खान दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हो जाएँगे. दबंग 3 का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी. उम्मीद है कि फिल्म इसी साल दिसम्बर में रिलीज होगी.
दबंग के बाद सलमान खान सूरज बर्जात्या की फिल्म पर काम कर सकते हैं. इसके अलावा साजिद नाडियाडवाला की फिल्म किक 2 की भी चर्चा हो रही है.