Salman Khan TV Channel: बॉलीवुड में तो सलमान खान ने अपना काफी नाम बना लिया है. बड़े पर्दे के बाद अब सलमान छोटे पर्दे पर भी काफी सक्रिय होते हुए नजर आ रहे हैं. टीवी प्रोडूसर बनने के बाद अब सलमान अब अपना टीवी चैनल ला रहे हैं.
लगता है सलमान खान को टीवी से काफी प्यार हो गया है. तभी तो कभी टीवी शोज होस्ट करने वाले सलमान ने हाल ही में टीवी प्रोडक्शन में हाथ आजमाया है. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ को सलमान खान ही प्रोडूस कर रहे हैं.
लगता है सलमान खान अब प्रोडक्शन से भी आगे बढ़ना चाहते हैं. तभी तो उन्होंने अब अपना टीवी चैनल खोलने की प्लानिंग की है. रिपोर्ट्स के मुताबित सलमान खान नया टीवी चैनल लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबित सलमान अपने चैनल के लिए कंटेंट जुटाने में लगे हैं. फिलहाल सलमान का प्रोडक्शन हाउस SKTV कपिल शर्मा शो का निर्माण कर रहा है. जल्द ही उनके प्रोडक्शन हाउस में और भी कई शोज आने वाले हैं.
अगर सलमान का चैनल शुरू होता है तो अपने प्रोडक्शन में बन रहे सभी शोज को वह अपने चैनल पर शिफ्ट कर सकते हैं. अगर ये चैनल शुरू हुआ तो सलमान इंडस्ट्रीके ऐसे पहले एक्टर होंगे जो अपना चैनल लॉन्च करेंगे.
इस चैनल को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. खबरों की मानें तो सलमान इसको लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं.
सलमान ने हाल ही में अपनी फिल्म भारत की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने किया है. सलमान के अलावा इस फिल्म में कटरीना, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही की भी मुख्य भूमिका होगी. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.
सलमान जल्द ही अपनी अगली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं. प्रभूदेवा के निर्देशन में बनने वाई इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में होंगी. फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.