सलमान की फिल्म भारत 5 जून 2019 को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि सलमान की पिछली फिल्मों की तरह ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा देगी.
सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी. पिछले कुछ हफ़्तों से इस फिल्म का प्रमोशन जबरदस्त तरीके से किया गया है. अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान के अलावा कटरीना, सुनील ग्रोवर, दिशा पटानी और जैकी श्रॉफ की अहम भूमिका है.
उम्मीद लगाईं जा रही है कि ये फिल्म भी सलमान खान की पिछली ईद पर रिलीज़ हुई फिल्मों की तरह ताबड़तोड़ कमाई करेगी. ईद पर रिलीज़ हुई सलमान की ज्यादातर फ़िल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. आइये इन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.
वांटेड- 2009
इस फिल्म ने सलमान की किस्मत बदल दी थी. इसी फिल्म से सलमान के करियर को नयी दिशा मिली थी. इस फिल्म से सलमान बॉलीवुड के बड़े एक्शन स्टार बनकर उभरे. वांटेड ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ की कमाई की थी.
दबंग- 2010
2010 में ईद के मौके पर लगी दबंग बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 139 करोड़ की कमाई की थी. ये सलमान खान की पहली 100 करोड़ी फिल्म थी.
बॉडीगार्ड- 2011
2011 में ईद के मौके पर रिलीज़ हुई बॉडीगार्ड एक बेहद औसत फिल्म थी. बावजूद इसके इसने बॉक्स ऑफिस पर 148 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में सलमान खान के साथ करीना कपूर की अहम भूमिका थी.
एक था टाइगर- 2012
2012 में ईद के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 32 करोड़ करोड़ से ज्यादा की कमाई करके तहलका मचा दिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 198 करोड़ की कमाई की थी.
किक- 2014
2014 में भी सलमान खान ने ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था. 2014 में ईद के मौके पर रिलीज़ हुई फिल्म किक 233.7 करोड़ की कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ये सलमान की पहली 200 करोड़ी फिल्म थी.
बजरंगी भाईजान- 2015
कबीर खान के निर्देशन में बनी बजरंगी भाईजान, सलमान के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में गिनी जाती है. ये सलमान खान की पहली 300 करोड़ी फिल्म थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 320 करोड़ की कमाई की थी.
सुल्तान- 2016
2016 में ईद के मौके पर रिलीज़ हुई फिल्म सुल्तान में सलमान खान ने देसी पहलवान की भूमिका निभाई थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
हालांकि, पिछले दो सालों में ईद पर रिलीज़ हुई सलमान की फ़िल्में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई हैं. 2017 में रिलीज हुई ट्यूबलाइट 121 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. वहीँ 2018 में रिलीज हुई रेस 3 भी 169 करोड़ की कमाई के साथ औसत हिट साबित हुई थी.
अब सबकी नजरें भारत पर टिकी हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि फिल्म आसानी से 200 करोड़ की कमाई कर लेगी. अब देखना है क्या होता है.