Slow Motion Viral Dance: सिनेमा के लिए लोगों का प्यार नया नहीं है, आज के दौर की बात करें तो सुपरस्टार सलमान खान की फैन फोलोविंग का कोई जवाब नहीं. यही वजह है कल ईद के मौके सलमान को उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली.
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म भारत (Bharat) ने पहले दिन इंडिया में 42.3 करोड़ का कारोबार किया, इस तरह फिल्म 2019 की सबसे बड़ी ओपनर जबकि बॉलीवुड की दूसरी बड़ी ओपनर बन गयी.
फिल्म के ओपनिंग नंबर को देखने बाद साबित होता है कि सलमान खान वर्तमान में बॉक्स ऑफिस किंग हैं, क्रिटिक्स और दर्शकों के रिएक्शन भी फिल्म को लेकर पॉजिटिव हैं.
फिल्म के सारे गाने पहले ही हिट हो चुके हैं, सलमान खान और दिशा पटानी का सांग स्लो मोशन (Slow Motion) पार्टी एंथम बन चुका है. स्लो मोशन गाने पर एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ऐसा क्रेज सलमान खान के अलावा किसी और के लिए नहीं देखने को मिलेगा.
गाने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड फिल्मों में देखने को मिलते हैं लेकिन थिएटर में दर्शक इस तरह किसी खास सुपरस्टार के गानों को ही पसंद करते हैं.
स्लो मोशन वायरल डांस
Hysterical response to #SlowMotion in a movie theatre…
Simply WOW!!! pic.twitter.com/w9Ih5LpN6R
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) June 6, 2019
थिएटर में सलमान खान (Salman Khan) और दिशा पटानी (Disha Patani) के इस गाने पर दर्शक खुद भी डांस करने लगते हैं. नकश अजीज (Nakash Aziz), श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) द्वारा गाया यह गाना इरशाद कामिल (Irshad Kamil) द्वारा लिखा गया है.
स्लो मोशन का म्यूजिक फेमस duo विशाल-शेखर ने दिया है. ऐसे आर्टिस्ट्स का सांग और सलमान खान जैसे सुपरस्टार और दिशा जैसी खूबसूरत हीरोइन के गाने पर दर्शक खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए.