Salman Khan: शर्टलेस अवतार के लिए जिस एक्टर की सबसे ज्यादा बात होती है वह हैं सुपरस्टार सलमान खान, उन्होंने अपने पूरे करियर में बॉडी इतनी फिट रखी है कि हर मूवी में एक न एक बार उन्हें इसे शो करना होता है, लेकिन इन दिनों वह सोशल मीडिया पर भी अपना फिट अवतार दिखाने में पीछे नहीं रहते हैं.
सलमान खान (Salman Khan) की धांसू फिटनेस देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है कि यह शख्स 55 की उम्र के बहुत ही करीब है, जी हां 27 दिसम्बर 1965 के जन्मे सलमान खान, आज भी 6 पैक एब्स मेन्टेन करने में सक्षम हैं. वह वाकई युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं क्योंकि उनकी मूवीज देखकर ही देश के कई लोगों ने फिटनेस में दिलचस्पी ली.
यूं तो इन दिनों बॉलीवुड का हर एक्टर जिम करता है, मूवी में रोल के मुताबिक अपनी बॉडी को ढ़ांचा देता है लेकिन सलमान खान के बारे में बताया जाता है कि वह किसी भी दिन वर्कआउट मिस नहीं करते हैं. पूर्व मिस वर्ल्ड व बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से ब्रेकअप के बाद उनका पहला प्यार जिम बन चुका है, यहीं वह जगह जहां सारा गुस्सा निकालते हैं.
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो सलमान खान, इन दिनों कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 14 होस्ट कर रहे हैं जबकि मूवी की बात की जाए टी राधे की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है, ईद पर फिर एक बार भाई का जलवा देखने को मिलेगा, उनकी लास्ट फिल्म भारत उम्मीदों पर नहीं उतर पाई थी, हालांकि उनकी ब्रांड वैल्यू 100 करोड़ का आंकड़ा किसी भी तरह की फिल्म के पार पहुंचा सकती है.
हॉट बॉडी शो करने के बाद फार्मिंग करते हुए सलमान ने दिखाए डोले शोले:
View this post on Instagram
View this post on Instagram
