संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में एक बार फिर से सलमान खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी नजर आ सकती है. इससे पहले ये जोड़ी 2017 की ब्लॉकबस्टर फिल्म सुल्तान में नजर आ चुकी है.
कल ही हमने आपको खबर दी थी कि सलमान खान ने भारत के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की है. सलमान के जिन फैन्स को इस खबर से झटका लगा था, उनके लिए अब एक अच्छी खबर आई है. खबर ये है कि सलमान खान, संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं.
इससे भी बड़ी खबर ये है कि इस फिल्म में भंसाली सलमान खान के अपोजिट अनुष्का शर्मा को साइन करना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और अनुष्का से बातचीत की जा रही है.
आपको बता दें कि जीरो के बाद अनुष्का ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है. 21 दिसम्बर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘जीरो’ का प्रमोशन इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ में अनुष्का एक दिव्यांग की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में शाहरुख़ और कटरीना की अहम भूमिका है.
वहीँ सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने तो है. इसके बाद सलमान किस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, ये बताना मुश्किल है. सलमान का नाम कई फिल्मों दबंग 3, किक 2 से जुड़ा है लेकिन किसी भी फिल्म की पक्की रिपोर्ट नहीं है.
अगर अनुष्का ने भंसाली को हाँ कहा, तो ये पहला मौका होगा, जब ये दोनों एक साथ काम करेंगे. वहीँ सलमान खान इससे पहले भंसाली की 1999 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ और 2007 में आई फिल्म ‘सांवरिया’ में नजर आ चुके हैं.
ख़बरों की मानें तो भंसाली अगले साल के मध्य में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म होगी और इसके 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है. बहरहाल, सलमान और अनुष्का के फैन्स इस जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.