Salman Khan backflip dive in Swimming Pool: बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक सुपरस्टार सलमान खान 53 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी बॉडी इस तरह मेन्टेन है जैसे वह 25 के नौजवान हों.
इस उम्र में इतना फिट रहना आसान काम नहीं, उनके सोशल मीडिया पर वर्कआउट विडियो और फोटोज देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह क्या क्या नहीं करते हैं.
2 दिन पहले उन्होंने फ्लेक्सिबिलिटी (Flexibility) करते हुए विडियो शेयर की थी, उससे पहले लेग प्रेस (Leg Press) करते हुए विडियो शेयर की थी. लेग प्रेस करते हुए वक्त उन्होंने अपने दो सिक्यूरिटी गार्ड्स को भी लिफ्ट किया था.
अब पूल में जहाँ नौजवान भी बैकफ्लिप डाईव (Backflip Dive) लगाने में डरते हैं, सलमान खान 53 की उम्र में भी इसे बखूबी करना जानते हैं. विडियो में आप देख सकते हैं किस तरह मेगास्टार सलमान खान यह स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर टोलर्स कहाँ छोड़ते हैं, उन्हें तो टांग खीचने से मतलब है. ट्रोलर की बात हो रही हो तो, कमाल राशिद खान ट्विटर पर अपनी टिप्पणियों के लिए बहुत मशहूर हैं.
कमाल राशिद खान ने सलमान खान की विडियो पर कमेंट किया है, भाईजान इस उम्र में ऐसा न करें कमर टूट गयी तो जुड़ेगी भी नहीं. कमेंट रो पर नजर डालेंगे तो किसी ने पूछा है, भाई ऐसे ही कार भी पलटा देते हो क्या.
बहुतों ने सलमान खान को इस उम्र में स्टंट न करने की सलाह दी है लेकिन हम बताना चाहेंगे सलमान खान अपने स्कूल टाइम के स्विमिंग चैंपियन रहे हैं. विडियो देखकर आप भी उनसे इम्प्रेस हो जाएंगे.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 21, 2019