Saina Nehwal Biopic: पिछले दो सालों से श्रद्धा कपूर, साइना नेहवाल की बायोपिक की तैयारी कर रही थीं. लेकिन अब उनकी इस फिल्म से छुट्टी हो गई है. आइये जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ है और किस एक्ट्रेस ने श्रद्धा को रिप्लेस किया है.
दो सालों तक श्रद्धा कपूर साइना नेहवाल की बायोपिक फिल्म से जुड़ी रही. पिछले साल फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया था. आपको बता दें श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म के लिए कई महीनों तक खुद साइना नेहवाल से ट्रेनिंग ली लेकिन अब उनकी इस फिल्म से छुट्टी हो गई है.
इस वजह से हुई फिल्म से छुट्टी
अमोल गुप्ते के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल सितम्बर में शुरू हुई थी. लेकिन इस बीच श्रद्धा को डेंगू हो गया. फिल्म की शूटिंग को कुछ समय के लिए टालना पड़ा. श्रद्धा जब ठीक हुई तो उन्होंने अपनी सारी डेट्स दूसरी फिल्मों को दे दी.
अब श्रद्धा के पास इस फिल्म के लिए टाइम नहीं है और मेकर्स से उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो डेढ़ साल ट्रेनिंग के बावजूद भी श्रद्धा इस बैडमिंटन खेल में एक्सपर्ट नहीं बन पाई. इस वजह से उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया.
इन फिल्मों में बिजी हैं श्रद्धा
साइना नेहवाल की बायोपिक की डेट्स श्रद्धा ने कई फिल्मों को दी. इस साल श्रद्धा की तीन बड़ी फ़िल्में रिलीज होनी हैं. सुशांत सिंह राजपूत के साथ छिछोरे, प्रभास के साथ साहो और वरुण धवन के साथ स्ट्रीट डांस 3D. इसके अलावा अगले साल श्रद्धा टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बागी 3 में नजर आएंगी.
परिणीती चोपड़ा ने किया रिप्लेस
श्रद्धा की जगह साइना नेहवाल की बायोपिक में अब एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा नजर आएंगी. परिणीति इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘केसरी’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 21 मार्च को रिलीज होनी हैं. इसके बाद परिणीती की दो फ़िल्में ‘संदीप और पिंकी फरार’ और ‘जबरिया जोड़ी’ इसी साल रिलीज होंगी.
https://twitter.com/itsBhushanKumar/status/1106418457979969537