Roadie wanted to Kill Priyanka Chopra: MTV के पॉपुलर रियलिटी शो ‘रोडीज रियल हीरोज’ का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर साल 2019 में बहुत वायरल हुआ था. इस विडियो में शो का एक कंटेस्टेंट एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की जान लेने की इच्छा जाहिर करता है.
MTV के पॉपुलर रियलिटी शो ‘रोडीज रियल हीरोज’ सुर्खियों में हैं. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है. ऑडिशन का ये प्रोमो एमटीवी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया था.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक कंटेस्टेंट बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से इतना नाराज है कि वह उन्हें जान से मारना चाहता था. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शो के जज, सारंग नाम के एक कंटेस्टेंट का ऑडिशन ले रहे हैं. सारंग ऑडिशन के दौरान एक ऐसा खुलासा करता है, जिसके बाद सब हैरान रह जाते हैं.
सारंग बताता है कि वह प्रियंका चोपड़ा के साथ एक डांसर के रूप में काम कर चुका है. सारंग कहते है कि उन्हें प्रियंका के व्यवहार से इतनी परेशानी थी कि वह उन्हें मारना चाहता था.
जज नेहा धूपिया, सारंग से इसकी वजह पूछती है की इसकी वजह क्या है वो वह बताता है कि प्रियंका अंतिम समय पर डांस मूव्ज बदल देती थी, जिसकी वजह से सभी को काफी परेशानी होती थी.
सारंग बताते हैं कि प्रियंका की वजह से डांसर्स को बिना खाए-पिये रिहर्सल करनी पड़ती थी. सारंग ने बताया कि वह भूखे रहकर 24 घंटे डांस रिहर्सल किया.
आखिरी वक्त में प्रियंका ने स्टेप्स को बदल दिए. ये उनकी आदत थी. सारंग ने कहा कि प्रियंका को एटीट्यूड इश्यू है. वो खुद को हम सबसे अलग और हमें साइड रखकर चलती हैं.
अब देखना ये है कि इस विडियो के वायरल होने के बाद प्रियंका का क्या रिएक्शन आता है. प्रियंका इस शो के मेकर्स को भी जवाब दे सकती हैं.
प्रियंका जल्द ही फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस ने किया है.
