Riteish-Jenelia viral video: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख व पत्नी जेनेलिया डीसूजा के एक विडियो बहुत तेजी से फैंस के बीच में मशहूर हो रहा है. फैंस इस विडियो में दोनों की केमिस्ट्री को बहुत पसंद कर रहे हैं.
बॉलीवुड स्टार्स जहां आए दिन तलाकों, ब्रेकअप के लिए सुर्खियों में रहते हैं तो कुछ जोड़े मैरिड कपल्स के प्रेरणास्रोत हैं. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया (Jenelia D’souza) की जोड़ी भी खूब पसंद की जाती है, दोनों की जोड़ी को क्यूट कपल कहा जाता है.
हाल ही में जो विडियो तेजी से वायरल हो रही है इसमें रितेश, पत्नी को टाई बांध रहे हैं जबकि वाइफ जेनेलिया मिरर में देखकर विडियो बना रही हैं, मिरर में वह रितेश को टाई बंधते हुए भी देख रही हैं जबकि क्यूट फेस एक्सप्रेशन भी रही हैं, उनकी क्यूटनेस ने फैंस को विडियो वायरल करने के लिए मजबूर कर दिया.
विडियो एक्ट्रेस व पत्नी जेनेलिया द्वारा इन्स्टा पर पोस्ट की गयी है, फैंस उनकी जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं, खासकर जेनेलिया की स्माइल व चुलबुली अदा ने फैंस का दिन बना दिया.
https://www.instagram.com/p/B6fdjvEJdFp/?utm_source=ig_web_copy_link
बात करते हैं फिल्मों की तो, जेनेलिया शादी के बाद फिल्मों में खास एक्टिव नहीं हैं जबकि रितेश कॉमेडी फिल्मों की वजह से बॉलीवुड़ में बेहद मशहूर हैं, एडल्ट कॉमेडी फिल्मों में उनका कोई मुकाबला नहीं.
हलांकि उन्हें एक वर्सटाइल एक्टर के तौर पर भी खूब पहचान मिली है, मराठी फिल्मों से भी उन्हें खूब पहचान मिली है. हाल ही में उन्होंने मरजावां (Marjaavaan) फिल्म में 3 फुट के विलेन का किरदार निभाकर वाह वाही लूटी थी.