83 Movies poster: रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 83 की तैयारी में लगे हुए हैं. इस फिल्म में रणवीर, कपिल देव की भूमिका में नजर आएँगे. हाल ही में रणवीर ने अपना रेट्रो लुक इन्स्टाग्राम पर शेयर किया.
पिछले दो सालों में रणवीर सिंह एक एक्टर से सुपरस्टार बन गए हैं. एक के बाद एक शानदार परफॉरमेंस और फ़िल्में देने के बाद रणवीर आज बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर्स में अपना नाम शुमार करा चुके हैं.
सिम्बा, पद्मावत और गली बॉय के बाद अब दर्शकों को रणवीर की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहने लगा है. उनकी फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है.
रणवीर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 83 की तैयारी कर रहे हैं. कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में नजर आएँगे. ये फिल्म भारत की 1983 वर्ल्ड कप की एतिहासिक जीत पर आधारित होगी.
हाल ही में रणवीर ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म में अपना रेट्रो लुक शेयर किया. इस लुक में रणवीर, कपिल देव की तरह लग रहे हैं. इस शानदार लुक को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.
https://www.instagram.com/p/Bw31AqcBqDW/?utm_source=ig_embed
आपको बता दें इस फिल्म में 1983 वर्ल्ड कप टीम के सभी मेंबर्स नजर आने वाले हैं. सभी 15 खिलाड़ियों का किरदार निभाने वाले एक्टर्स का चयन हो चुका है. फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी. इन दिनों पूर्व क्रिकेटर्स इन सभी एक्टर्स को ट्रेनिंग दे रहे हैं.
इन दिनों सभी स्टार्स की ट्रेनिंग और लुक्स पर काम चल रहा है. 1983 टीम इंडिया का हिस्सा रहे बलविंदर सिंह संधू स्टार्स को क्रिकेट की ट्रेनिंग दे रहे हैं.
आइये फिल्म की स्टारकास्ट पर एक नजर डालते हैं:
मैनेजर/कोच पी आर मान- पंकज त्रिपाठी
कपिल देव- रणवीर सिंह
क्रिस श्रीकांत- साउथ स्टार जीवा
बलविंदर सिंह संधू- पंजाबी सिंगर, एक्टर अमन विर्क
रवि शास्त्री- धारिया कार्वा
संदीप पाटिल- मराठी एक्टर चिराग पाटिल (संदीप पाटिल के रियल लाइफ बेटे)
सैय्यद किरमानी- यू-ट्यूबर साहिल खट्टर
रोज़र बिन्नी- विजय वर्मा
यशपाल शर्मा- जतिन सरना
मोहिंदर अमरनाथ- साकिब सलीम
सुनील गावस्कर- ताहिर राज भसीन
मदन लाल- पंजाबी सिंगर हार्डी
रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर टेल बन रही इस फिल्म को 2020 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में गिना जा रहा है. ये फिल्म अगले साल 20 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Pure Saahi look me Najar aa rahe hai ranveer singh.