Gully Boy Opening Day Report: कल रिलीज हुई रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है. ये फिल्म रणवीर के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
जबरदस्त क्रेज के बीच वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज हुई रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिल है. फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 18.7 करोड़ की कमाई की है.
ज्यादातर ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना था कि फिल्म पहले दिन 15 करोड़ की कमाई कर लेगी लेकिन सबको चौंकाते हुए फिल्म ने पहले पहले दिन 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने फिल्म की कमाई के बारे में ट्वीट किया.
#GullyBoy takes a massive start… #ValentineDay – not an official holiday – has given a big boost… Metros are rocking, contribute to superb total… Thu ₹ 18.70 cr [3350 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 15, 2019
18.7 करोड़ की कमाई के साथ गली बॉय रणवीर सिंह के करियर की तीसरी बेस्ट ओपनर बन गई है. पिछले साल दिसम्बर में रिलीज हुई सिम्बा ने पहले दिन 20.72 करोड़ की कमाई की थी. वहीँ पिछले साल ही जनवरी में रिलीज हुई पद्मावत ने पहले दिन 19 करोड़ की कमाई की थी.
सिम्बा और पद्मावत के बाद रणवीर सिंह अब बड़े स्टार बन चुके हैं. उनके स्टारडम का असर गली बॉय की कमाई पर पड़ा है. अगर गली बॉय सिम्बा और पद्मावत से पहले रिलीज होती तो इसकी पहले दिन की कमाई 10 से 12 करोड़ के बीच रहती.
गली बॉय को पहले दिन जबरदस्त रिस्पांस मिला है. दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आई है. इसके अलावा क्रिटिक्स ने भी फिल्म को शानदार रेटिंग दी है. ऐसे में ये पक्का है कि फिल्म पहले वीकेंड (4 दिन) में 75 से 80 करोड़ की कमाई कर लेगी.