Himesh Reshamiya and Ranu Mondal recorded a song: 50 की उम्र में रातों रात स्टार बनी रानू मंडल पहुंची बॉलीवुड, हिमेश रेशमिया के साथ रिकॉर्ड किया उनका गाना.
जिस टैलेंट को आधे शताब्दी तक दर बदर भटकना पड़ा आखिर उसे ऐसा मुकाम मिला जिसे वह डिजर्व करता था. जी हाँ सोशल मीडिया पर अपनी वायरल विडियो से धमाल मचा चुकी रानू मंडल (Ranu Mondal) आज बॉलीवुड में अपना कदम रख चुकी हैं.
पिछले एक महीने से जिस रानू मंडल ने संगीत प्रेमियों को दीवाना बनाया है, आज वह मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया के (Himesh Reshamiya) साथ गाना रिकॉर्ड कर चुकी हैं.
सुर कोकिला लता मंगेशकर की दीवानी रानू मंडल उनके गीतों के सहारे रानागढ़ रेलवे स्टेशन पर अब तक जी रही थी. लेकिन अब इस आवाज को एक नई पहचान मिल चुकी है.
लता का ही एक गाना गाते हुए उनकी विडियो वायरल हुई तो वह सोशल मीडिया पर छा गयी, विडियो वायरल होने पर एक रियलिटी शो वालों ने उनके मेकओवर की जिम्मेदारी ली, उन्होंने रानू की तंग हालात को ठीक किया और गाने का ऑफर दिया.
अब खुद हिमेश रेशमिया जैसे बड़े संगीतकार ने उनका विडियो साझा किया है जिसे देखकर फैन्स बेहद खुश हैं. रानू की बेहद मीठी आवाज के साथ हिमेश भी गाते हुए नजर आ रहे हैं.
खबरों की अगर मानें तो सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को अपनी आनेवाली फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ (Happy Hardy and Heer) में एक लव सोंग गाने का ऑफर दिया है. फिल्म में लव सोंग ‘तेरी मेरी कहानी’ गाते हुए रानू मंडल नजर आयेंगी.
https://www.instagram.com/p/B1eVI_cjQS3/?utm_source=ig_web_copy_link
रानू मंडल, एक महीने के अंदर ही करोड़ों संगीत प्रेमियों की फेवरेट बन चुकी हैं.