Priyanka-Nick Wedding Venue: रिपोर्ट्स की माने, तो प्रियंका और निक की शादी जोधपुर के एक शाही और आलीशान महल में होगी. जानने के लिए पढ़े पूरी रिपोर्ट..
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फैंस जिस दिन का इंतजार कर रहे थे आखिर वो आ ही गया. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की तारीख अब फाइनल हो चुकी है. दोनों इसी साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दिसंबर में प्रियंका-निक ने शादी करने का फैसला लिया है. शादी समारोह 3 दिन तक यानी 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगा. खबर है कि शादी के लिए राजस्थान के आलीशान होटल उम्मेद भवन पैलेस को बुक किया गया है. आइये आपको इस आलीशान होटल के बारे में बताते हैं.
ऐसा है उम्मेद भवन पैलेस
उम्मेद भवन पैलेस दुनिया का छठवां सबसे बड़ा प्राइवेट रेजिडेंस पैलेस है. वर्त्तमान में इसमें कुल 347 कमरे है. इसे चित्तर पैले के नाम से भी जाना जाता है. अब यह 5 स्टार होटल बन चुका है. यह पैलेस 1943 में बनकर तैयार हुआ था.
इस पैलेस के तीन हिस्सें हैं. एक हिस्से में 5 स्टार होटल ताज है. दूसरे में म्यूजियम है और तीसरा हिस्सा शाही परिवार के लिए है. वर्तमान में इस पैलेस का मालिक गज सिंह है. इस होटल में सारी फर्स्ट क्लास सुविधाएँ उपलब्ध है. ये शाही और रईस लोगों की पहली पसंद है.
प्रियंका ने शुरू की शादी की तैयारियां
वेडिंग डेस्टिनेशन फाइनल करने के बाद प्रियंका ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा ने वेडिंग लहंगे के लिए फैशन डिजाइनर अबु जानी-संदीप खोसला को चुना है. रोका सेरेमनी में भी दोनों स्टार्स ने इन्ही फैशन डिज़ाइनर्स के कपड़े पहने थे.
बता दें कि प्रियंका और निक की शादी में बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के आने की उम्मीद है. गौरतलब है प्रियंका निक से पहली बार तब मिली जब वो अमेरिका अपनी वेब सीरीज के शूट के लिए गयी थी. इसके बाद निक ने प्रियंका को उनके बर्थडे पर प्रपोज किया था और उन्हें रिंग पहनाई थी. तभी से इन दोनों की शादी को लेकर कई तरफ के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि दोनों दिसंबर में शादी कर ही लेंगे.