Pooja Batra and Nawab Shah Wedding Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया ने 42 साल की उम्र में दूसरी शादी का फैसला लिया और एक्टर नवाब शाह से वह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. शादी के एक हफ्ते बाद उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
इन्स्टा पर अपनी वर्कआउट और हॉट फोटोज से फैन्स की नजरों में रहने वाली पूजा बत्रा, फिल्मों में खास एक्टिव नहीं हैं लेकिन आज भी लाखों फैन्स उन्हें फोलो करते हैं.
जम्मू कश्मीर में आर्य समाज के रीति रिवाज के अनुसार शादी करने के बाद यह हॉट कपल हनीमून के लिए निकल गया है, सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी फिट कपल वाली जोड़ी खूब पसंद की आ रही है. गोवा में यह कपल अपना स्पेशल टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
आपको बता दें, पूजा बत्रा की यह दूसरी शादी है इससे पहले अपने स्टार वाले दौर के दौरान ही उन्होंने 2002 में पहली शादी डॉक्टर सोनू एस अहलूवालिया (Dr. Sonu S. Ahluwalia) से हुई थी लेकिन 2011 में यह शादी टूट गयी.
पूजा बत्रा की दूसरी शादी के दौरान सिर्फ उनके व पति नवाब शाह के परिवार वाले ही मौजूद थे, यह शादी गुपचुप तरीके से सम्पन्न हुई थी. शादी की तस्वीरें पूजा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
42 की उम्र में भी पूजा बेहद हॉट और फिट हैं, वहीं नवाब शाह ने 49 साल की उम्र में जबरदस्त बॉडी बनाई है. वह सलमान खान की फिल्म टाइगर जिन्दा है (2017) में नजर आए थे, 90 के दशक की फिल्मों में वह विलेन का रोल किया करते थे लेकिन इस टाइगर जिन्दा है में वह सपोर्टिंग रोल करते हुए नजर आये.
Thank you so much for all your Good wishes & Blessings pic.twitter.com/TwmqUUjN22
— Pooja Batra Shah (@iampoojabatra) July 16, 2019
https://www.instagram.com/p/Bz9m2ChhTc1/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bz5C29ThBvi/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bz2HFyHBGQp/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bz7h7jEhLkN/?utm_source=ig_web_copy_link