Nora Fatehi wants to marry Taimur: सैफ अली खान और करीना कपूर खान के लाडले तैमूर अली खान सोशल मीडिया स्टार हैं, आम लोगों के बीच ही नहीं वह सेलिब्रिटीज के बीच भी खासा फेमस हैं.
दरअसल, एक चैट शो के दौरना उभरती अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) और सुपरस्टार करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बीच बातचीत हुई जिसमें नोरा अपनी ईच्छा जाहिर करती है कि वह क्यूट तैमूर से शादी करना चाहती हैं, अभी नहीं बल्कि जैसे ही वह बड़े व शादी के लायक हो जायें.
व्हाट वीमेन वांट (What Women Want) के दौरान होस्ट करीना फिमेल सेलिब्रिटीज से कई सवाल करती है, पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल तरह के सवाल शामिल होते हैं. जैसे ही नोरा ने करीना के क्यूट बेटे तैमूर से शादी की बात कही तो कुछ देर के लिए उन्हें समझ नहीं आया क्या जवाब दिया जाए और फिर हंसने लगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान, आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं, इस फिल्म की शूटिंग के बाद वह प्रेगनेंसी एन्जॉय कर रही हैं, बहुत जल्द सैफ और करीना के घर में नन्हा मेहमान आने वाला है. अब देखना होगा तैमूर अली खान से ज्यादा फेमस कौन होने जा रहा है, स्टार क्रिकेटर विराट कोहली व अनुष्का शर्मा के घर में भी नन्हे मेहमान की आने की तैयारी हो रही है.
वहीं नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों स्टारडम को एन्जॉय कर रही हैं, बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सोंग्स के साथ साथ सपोर्टिंग रोल भी अदा कर रही हैं. फिटनेस और बोल्ड अंदाज के लिए वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. शो में नोरा के डांस की तारीफ करते हुए बेबो कहती हैं, सैफ और वो खुद उनके डांस मूव्स पसंद करते हैं.
Kareena reveals she is a fan of Nora Fatehi, Nora wants to get engaged to Taimur when he's older. This week on #WhatWomenWant pic.twitter.com/CnjcXQqxqb
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaK_FC) January 5, 2021
