प्रियंका और निक की शादी से जुड़ी हर खबर जानने के लिए फैन्स एक्साइटेड हैं. इस बीच शादी में मेहमानों को दिए जाने वाले गिफ्ट का खुलासा हुआ है.
दीपिका और रणवीर के बाद अब बॉलीवुड में निक और प्रियंका की शादी की चर्चा जोरों पर है. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड गायक निक जोनास जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले है. इस शादी में अब बस 4 दिन ही रह गए हैं. दोनों की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन में होगी, जहाँ शादी की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
प्रियंका और निक की शादी के लिए भी हर कोई काफी उत्साहित है. निक की शादी के लिए हाल ही में उनके भाई और भाभी भी मुंबई पहुंचे है. ये बात तो सभी को पता चल चुकी है कि इन हसीन कपल की शादी ग्रैंड तरीके से होगी. इस शादी से जुड़ी हर खबर जानने के लिए फैन्स काफी उत्साहित है. इस बीच मेहमानों को दिए जाने वाले गिफ्ट का खुलासा हुआ है.
दरअसल प्रियंका और निक अपनी शादी में आने वाले मेहमानों को एक चांदी का सिक्का गिफ्ट करने वाले है. ये सिक्का बेहद खास तरीके से बनाया गया है. इस सिक्के में एक तरफ निक औऱ प्रियंका का नाम है. तो वहीं दूसरी ओर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तस्वीर है. चांदी का सिक्का शादी या किसी भी फंक्शन में मेहमानों को देना बेहद शुभ माना जाता है.
गौरतलब है कि प्रियंका और निक की शादी ग्रैंड तरीके से होगी. सूत्रों की माने तो प्रियंका की प्री-वेडिंग फंक्शन्स का खर्चा ही 3.93 करोड़ है. इसके अलावा उम्मेद भवन में हेलिपैड भी तैयार किया जा रहा है.
प्रियंका-निक के साथ-साथ उनके दोस्त और फैमिली वाले भी हेलिकॉप्टर से ही उम्मेद भवन तक पहुंचेगे. दोनों की शादी 2 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज से होगी, तो वहीं 3 दिसंबर को प्रियंका क्रिश्चियन वेडिंग करेंगी. शादी के पहले की रस्में 30 नवंबर से शुरू हो जाएंगी. इस शादी में करोड़ों का खर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है.