Bollywood Couple 2021: साल 2020 में बॉलीवुड को 4 नए जोड़े मिले जिनका प्यार लगभग अब पब्लिक के सामने ओपन भी होता जा रहा है, यूं तो रणबीर-आलिया, वरुण-नताशा, राजकुमार-पत्रलेखा, अर्जुन-मलाइका, अली-ऋचा जैसे कई हॉट टॉपिक लंबे समय से चलते आ रहे हैं लेकिन बीते साल कुछ नए लवबर्ड्स मिले हैं.
जी हां ये लव स्टोरीज फिल्म की शूटिंग के दौरान ही निकल कर सामने आई हैं, फिल्म खाली पिली की लीड स्टार कास्ट ईशान खट्टर व अनन्या पांडे एक दूजे के इतने करीब आ चुके हैं कि आने वाला साल 2021 साथ में सेलिब्रेट करने का फैसला किया है.
1- ईशान खट्टर- अनन्या पांडे
शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान (Ishaan Khatter) का नाम उनकी डेब्यू फिल्म एक्ट्रेस जान्हवी से भी जोड़ा गया लेकिन इस बात पर उन्होंने कभी मुहर नहीं लगाई, ईशान-जान्हवी का तो पता नहीं लेकिन अनन्या-ईशान की जोड़ी प्यार में मशगूल नजर आ रही है, एयरपोर्ट पर दोनों को साथ में स्पॉट किया गया था, मालदीव की फ्लाइट उन्हें नई शुरुवात के सफर ले गई.

फिल्म खाली पिली के दौरान डेट करने लगे थे ईशान और अनन्या
2- सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी
वहीं बॉलीवुड को एक और यंग और डायनामिक जोड़ा मिला है, फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान लीड एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी इतने पास आ गए कि यात्रा को आगे बढ़ाने का फैसला किया, दोनों मालदीव में न्यू इयर सेलिब्रेट कर वापस लौट चुके हैं, एयरपोर्ट से खूबसूरत जोड़े की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
बात की जाए नए साल के सेलिब्रेशन की तो अपने मुल्क में कोरोना को ध्यान में रखते हुए सख्त गाइडलाइन्स जारी किए गए हैं, महाराष्ट्र में तो खासकर नाईट कर्फ्यू है. ऐसे में कई जोड़े विदेशों की तरफ रवाना हुए, लेकिन सिद्धार्थ-कियारा व ईशान-अनन्या की जोड़ी नई है और उनके बारे में जानने के लिए लोग बेहद उत्सुक हैं.

कारगिल युद्ध 1999 पर बनी फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान नजदीक आए सिद्धार्थ और कियारा
3- पुलकित सम्राट- कृति खारबांदा
वीरे दी वेडिंग और पागलपंती की शूटिंग के दौरान पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खारबांदा (Kriti Kharbanda) का प्यार भी परवान चढ़ा जो अब धीरे धीरे पब्लिक होने लगा है.

पहली पत्नी से तलाक के बाद हैंडसम हंक पुलकित का दिल कृति के लिए धड़कने लगा है
4- कार्तिक आर्यन- जान्हवी कपूर
दोस्ताना के सेट पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के बीच जो नजदीकियां आई, वो दुनिया से नहीं छुप पा रही हैं, दोनों ने गोवा में न्यू इयर ईव सेलिब्रेट किया था.

कार्तिक और जान्हवी की गोवा ट्रिप की तस्वीरें हुई थी वायरल
5- विक्की कौशल- कैटरीना कैफ
सबसे ज्यादा सस्पेंस जिस जोड़ी ने क्रिएट किया है, वे हैं कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने. हाल ही में जबसे कैट ने एक तस्वीर जिसमें विक्की का रिफ्लेक्शन दिखाई दे रहा था, डिलीट किया है तबसे अफवाह यकीन में बदलने लगी है.

राइजिंग स्टार विक्की और कैट के बीच कुछ तो पक रहा है
