पिछले काफी समय से अक्षय अपनी आने वाली फिल्म 2.0 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है. जिसके दो बड़े कारण हैं. पहला ये कि 2.0 उनके करियर की सबसे महंगी फिल्म है. इसके अलावा फिल्म को लेकर लोगों के क्रेज का एक बड़ा कारण ये भी है कि फिल्म में पहली बार दो सुपरस्टार यानी अक्षय और रजनीकांत एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. पिछले एक साल में इस फिल्म की रिलीज़ डेट कई बार आगे बढ़ चुकी है. पिछले दिनों इस फिल्म की रिलीज़ डेट फाइनल कर दी गई.
फिल्म के लिए फैंस के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब इसका पोस्टर रिलीज़ किया गया है. साथ ही मेकर्स ने इस पोस्टर में फिल्म के टीज़र की रिलीज़ डेट का भी ऐलान किया है. अक्षय ने 2.0 के इस पोस्टर को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. बता दें कि इस फिल्म का टीज़र 13 सितम्बर को रिलीज़ हो रहा है. 13 सितम्बर को गणेश चतुर्थी है. अक्षय ने इस दिन को टीजर लॉन्च करने के लिए काफी शुभ माना है. अक्षय की ये फिल्म 2010 में आई रॉबोट फिल्म का सीक्वल है. पहले पार्ट में रजनीकांत ने लीड रोल निभाया था.
यह भी पढ़े: Gold लाइफटाइम कलेक्शन
अब इस फिल्म के सीक्वल में रजनीकांत और अक्षय कुमार की टक्कर देखने को मिलेगी. इस दोनों के अलावा इस फिल्म में ऐमी जैक्शन भी है. अक्षय इस फिल्म में लीड विलन की भूमिका में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उनका किरदार काफी स्ट्रोंग होने वाला है.
Prepare for #2Point0! Teaser out on September 13, 2018. @2Point0movie @LycaProductions @DharmaMovies pic.twitter.com/DadQpt4Q7V
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 7, 2018
आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज़ डेट कई बार आगे बढ़ाई गई है. पहले ये फिल्म पिछले साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ होने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर इस फिल्म को इस साल अप्रैल में रिलीज़ किया जाना था लेकिन VFX का काम पूरा नहीं होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका. अब आखिरकार ये फिल्म 29 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है. आपको बता दें कि इस फिल्म का बजट 500 करोड़ के करीब है. ये भारत ही नहीं एशिया की सबसे महंगी फिल्म है.