Neha Kakkar’s Baby bump: बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट के जरिए फैंस को चौंका दिया है, उनकी शादी को अभी 2 महीने पूरे नहीं हुए हैं लेकिन पति के साथ जो उन्होंने ताज़ी तस्वीर शेयर की है उससे साफ जाहिर होता है कि घर में जल्द ही क्यूट बेबी नेहुप्रीत का जन्म होने वाला है.
आपको बता दें नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का चक्कर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) से इसी साल उजागर हुआ और वो भी तब जब उनकी शादी को मात्र एक महीना बचा था, उनकी लवी डबी वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सभी को यही लगा ये किसी म्यूजिक एल्बम का दृश्य होगा.
अचानक खबरें सामने आई कि ये दोनों 24 अक्टूबर को शादी करने वाले हैं, कुछ लोगों अभी तक भी यह सब अफवाह लग रहा था क्योंकि रोहनप्रीत, मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ से लगभग सात साल छोटे हैं और सेलिब्रिटीज की लिहाज से देखा जाए तो 25 साल की उम्र शादी की मानी भी नहीं जाती है, एक खास मुकाम हांसिल करने की तयारी में जुटे आर्टिस्ट 30 के बाद ही शादी का विचार बनाते हैं.
24 अक्टूबर को दोनों की शादी हुई और वे सुर्खियों में छाए रहे, नवंबर में उन्होंने दुबई से हनीमून की तस्वीरें शेयर की. यह खूबसूरत जोड़ा फिर के बार सुर्खियों में है, क्योंकि मात्र डेढ़ महीने के बाद ही उन्होंने प्रेगनेंसी की घोषणा कर दी है, नेहा कक्कड़ ने बेबीबंप वाली तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है ख्याल रखी, जबकि पति रोहनप्रीत सिंह ने कमेंट में लिखा है अब तो ज्यादा ख्याल रखना होगा नेहू.

नेहा कक्कड़ ने बेबीबंप की तस्वीर साझा की है, पति ने ज्यादा ख्याल रखने की बात की है
